दिल्ली: दिल्ली के दंगो में आप पार्टी का सदस्य ताहिर हुसैन और अब हरियाणा के नूह में हुई हिंसा में आप के हरियाणा प्रदेश संयोजक जावेद अहमद के खिलाफ हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक घरों में नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है। दिल्ली की तरह नूह हिंसा में भी आम आदमी पार्टी का नाम सामने आया है। नूह हिंसा के दौरान बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आप के प्रदेश संयोजक जावेद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
आरोप है की जावेद ने ही उग्र भीड़ को हत्या करने के लिए उकसाया और कहा के में सब कुछ संभाल लूंगा मार दो इन्हे। इसी के बाद सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर भीड़ टूट पड़ी और कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या कर दी।
इस माले में भोंडसी के रहने वाले शिकायतकर्ता पवन द्वारा सोहना सिटी थाने में लिखित शिकायत दी गयी है। जब नूह में प्रदीप शर्मा पर हमला किया गया उस वक्त पवन उनके साथ कार में ही मौजूद थे। पवन के मुताबिक जब वो लोग सोहना की और जा रहे थे तो रस्ते में लगभग 200 लोगो की उग्र भीड़ खड़ी थी जिसका नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक जावेद अहमद ने कहा की “आज इन्हे जान से मार दो, जो होगा में संभाल लूंगा”।