साहिबाबाद: रैपिड रेल की सुरंग का काम तेजी से आगे बड़ रहा है, इसी कारण वसुंधरा सेक्टर-16 व 10 के बिजली घर से जुड़े ज्यादातर इलाकों की बिजली आपूर्ति शनिवार सुबह 10 बजे से 21 अगस्त तक बाधित रहेगी। भीषण गर्मी में वहाँ के निवासियों के लिए ये तीन दिन काफी मुश्किल भरे होने वाले है।
एक तो गर्मी पड़ रही है और एसी और कूलर न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए लोगो ने विघुत निगम से संपर्क किया है। लोगो का कहना है की एसी, पंखे व कूलर नहीं चलने और पानी भी समय पर नहीं मिलने के कारण मुश्किलें बड़ जाएंगी। दरअसल वसुंधरा सेक्टर-10 और सेक्टर-16 के बिजली घर से पूरा वसुंधरा, औद्योगिक क्षेत्र साइट चार और डेल्टा कॉलोनी के बृज विहार, रामप्रस्था, चंद्र नगर, और वैशाली सेक्टर चार और नौ में बिजली आपूर्ति होती है।
दरअसल रैपिड-एक्स ट्रेन की सुरंग बनाने के लिए सात मीटर गहराई तक खोदाई की जा रही है। और बिजली के तार पांच से छह मीटर गहराई में दबे हुए हैं। विघुत निगम के अधिकारियों का कहना है खुदाई में मशीन से बिजली के केबल कट सकते हैं। ऐसा हुआ तो बिजली आपूर्ति में दिक्कत हो जाएगी। केबल बदलने में समय लग जाएगा। रैपिड-एक्स के अधिकारियों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
Discussion about this post