गाजियाबाद: गाज़ियाबाद जिले में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर डरावने आंकड़े सामने आ रहे है। पीने के पानी में किसी तरह का सुधार नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार पानी के सैंपल ले रहा है जो जांच में फेल हो जा रहे है। दिक्कत ये है की पानी के लिए जिम्मेदार विभागों की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। जिले में पानी की जांच रिपोर्ट की सैकड़ों निजी लैब संचालित हैं। जिनमे से कई में ठीक से जांच ही नहीं की जाती है।
जिले में पानी की जांच करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों की है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद भी निगम का रवैया टालमटोल वाला रहता है। स्वास्थ्य विभाग पानी की गुणवत्ता चेक कर रिपोर्ट नगर निगम, प्रशासन और संबंधित विभाग को भेजता है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में इस साल अब तक पानी के 269 सैंपल फेल हो चुके हैं। लेकिन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस ही जारी किये गए है कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
बीमारियां को बुलावा दे रहा है दूषित पानी
पानी से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बड़ जाती है। पानी के अधिकांश सैंपल पानी के प्लांटों के फेल हो रहे हैं, जिससे घरो में पानी पहुँचता है। पानी के प्लांटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण शहर में पेट संबंधी बीमारियां भी लगातार बढ़ रही हैं। यही कारन है की शहर के सरकारी अस्पतालों में डायरिया, फूड पॉयजनिंग, डिहाइड्रेशन, लिवर और आंतों के इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
हर स्तर पर की जा रही जांच
घरों में सप्लाई होने वाले पानी से लेकर वॉटर प्लांट, रेस्टोरेंट, ढाबे, होटल और स्वीमिंग पूल के पानी के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जून महीने में 187 में 36 सैंपल फेल पाए गए थे। जुलाई महीने में 187 स्थानों से सैंपल लिए गए, जिनमें से 43 सैंपल फेल पाए गए हैं। अगस्त में अब तक 96 स्थानों से सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 फेल मिले।
शिकायतें मिलने के बाद जब दो लैब पर छापेमारी की गई तो उनमे पानी की जांच की फर्जी रिपोर्ट बनाकर दी जा रही थी। वहाँ न तो कुशल प्रशिक्षक थे न विशेषज्ञ, केवल मशीन के जरिए पानी की जांच हो रही थी जिससे पानी में बैक्टीरिया का पता नहीं चलता। दोनों लेबो को नोटिस जारी कर दिए गए थे।
पांच वर्षों में पानी की जांच की स्थिति
वर्ष – सैंपल – फेल
2019 – 439 – 128
2020 – 212 – 64
2021 – 394 – 114
2022 – 1045 – 302
2023 (अब तक) – 1058 – 269
Discussion about this post