Ghaziabad : वेब सिटी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वही प्रिंसिपल ने थाने में पिटाई करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
वेब थाना सिटी के अंतर्गत एक विद्यायल के प्रिंसिपल ने शिकायत दर्ज करायी है कि कुछ छात्राओं के अभिभावकों द्वारा पिटाई कि गयी। इस बाबत विद्यालय की कक्षा 7 से लेकर कक्षा 10 तक की कुछ छात्राएं भी थाने पहुंच गई और आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल कभी कापी देखने तो कभी किसी बहाने से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया करता था। किसी भी बहाने से उन्हें अपने रूम में बुलाकर गलत तरीके से छूता था। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पहले तो लड़कियों ने इस कृत्य को नजरअंदाज किया, लेकिन जब प्रिंसिपल द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ बढ़ने लगी तो छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। इसके बाद परिजनों ने विद्यालय में प्रिंसिपल की पिटाई कर दी।
इस मामले में पुलिस जांच आगे बड़ा दी गयी है, वेब सिटी थाने की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत आई है। मामले कि जांच चल रही है , तथ्य सामने आने पर आगे कि कार्यवाई कि जाएगी।
Discussion about this post