गाजियाबाद : जी-20 समिट के दौरान हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली तक विदेशी मेहमानो की सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है। इसी क्रम में नए आदेश के अनुसार यात्रा के बीच में पड़ने वाली बहुमंजिला इमारत, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की खिड़कियों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस काम को अमलीजामा पहनाने के लिए जीडीए ने भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। जीडीए के नोटिस में 9 से 11 सितंबर के बीच खिड़कियों को बंद रखने को कहा गया है।
गौरतलब हो की G-20 सम्मेलन में विदेशी राजनयिक शिरकत करेंगे, ऐसे में अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी हिंडन एयरपोर्ट के आसपास बसी अनधिकृत कॉलोनी की रोड साइट की खिड़कियों को बंद करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। क्यूंकि जी-20 में हिस्सा लेने वाले अतिथि हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे, और लिंक रोड होते हुए दिल्ली जाएंगे। इस्सके मद्देनज़र साफ़-सफाई, जलभराव की समस्या हो तो निकासी के स्थाई प्रबंध किए जाएं, खंभों पर लाइट और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने की हिदायत दी गयी है। सड़को के सौंदर्यकरण का भी ख़ास ख्याल रखा जा रहा है।
जी-20 समिट के दौरान 29 देशों के मेहमान भारत आएंगे।कुछ विदेशी मेहमान IGI एयरपोर्ट और कुछ मेहमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतारकर गंतव्य तक जाएंगे। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए एक हजार स्पेशल कमांडो की तैनाती की गयी है, जो एयरपोर्ट से समिट स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर की इनकी पैनी नजर रहेगी। ऊंची इमारतों से भी ये कमांडों आसपास के क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इस दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए खास बंदोबस्त किए जा रहे है।
Discussion about this post