नोएडा: नोएडा में वैसे तो कई सारे फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडा-फोड़ होता रहता है। ऐसे ही एक नए मामले में कॉल सेंटर के 84 स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम करते थे। कोतवाली फेज-1 की पुलिस ने इस मामले का भंडा-फोड़ करते हुए 84 महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है। कंपनी से 150 कंप्यूटर सेट, मोबाइल और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।
यूएस के नागरिको को बनाते थे शिकार
कॉल सेंटर यूएस के नागरिको को धमकाकर ठगी को अंजाम देते थे, कर्मचारी सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) के गलत इस्तेमाल के नाम पर धमकी देकर पैसे वसूलते थे। लोगो को धमकाने के लिए कॉलर खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव बताते थे। जैसे भारत में आधार नंबर होता है, वैसे ही अमेरिका में एसएसएन नंबर है। यह अमेरिकी लोगों का पहचान पत्र है, जिसके गलत इस्तेमाल का आरोप लगाकर ठगी कि जाती थी।
इस नंबर से अमेरिकी नागरिकों की बैंक डिटेल्स, घर, वाहन नंबर, मोबाइल से लेकर अन्य सभी तरह कि जानकारी होती है। इस कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी नागरिक को धमकाकर पेमेंट देने की बात कहते थे। पैसे डायरेक्ट न लेकर आरोपी उनसे प्ले स्टोर कार्ड खरीदने के लिए कहते थे। इसके बाद प्ले स्टोर के कार्ड नंबर को चीन, यूएसए व दुबई में बैठे लोगों के पास भेजकर इसे कैश कराते थे और उन्हीं के माध्यम से हवाला के जरिये पैसा भारत पहुंचता था। गिरफ्तार लोगों में दो फर्जी कॉल सेंटर के मालिक और बाकी कर्मचारी हैं।
कर्मचारियों को सब कुछ पता होते हुए भी वो सिर्फ पैसे कमाने के लिए मालिकों का साथ दे रहे थे। इसलिए सभी को गिरफ्तार किया गया है।
Discussion about this post