नोएडा : नोएडा में बैखोफ बदमाश राह चलते कभी भी किसी को भी अपना शिकार बनाते है। आज भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रहने वाले दो युवकों को बदमाशों ने अगवा उनसे लूट पाट की। युवको को करीब 1 घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाया और उसके बाद एटीएम का पासवर्ड पूछकर एटीएम से पैसे निकाल लिए। पासवर्ड न बताने पर पहले बदमाशों ने युवको से मारपीट की और फिर पैसे निकाल कर उनको नहर के पास फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है। अभी पुलिस कमिश्नरेट ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में स्थित लुक्सर गांव के रहने वाले दो युवक अचिन और अंश को कुछ बदमाशों ने कार में एलजी गोलचक्कर के पास से अगवा कर लिया था। उनको पहले बदमाशों ने करीब एक घंटे तक ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घुमाया और फिर डरा धमकाकर युवकों से उनके एटीएम का पासवर्ड पूछा।
युवको के पासवर्ड नहीं बताने पर बदमाशों ने पीड़ितों के साथ मारपीट की। उनके एटीएम से रुपए निकलवाकर दोनों युवकों को नहर के समीप फेंककर बदमाश फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया है। मीडिया सेल ने बताया है कि सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Discussion about this post