नोएडा : हापुड़ तक के लाखों किसान जल्दी मालामाल हो जाएंगे क्यूंकि नोएडा प्राधिकरण उनकी जमीन को अधिग्रहित करेगा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के पार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपना विस्तार करने जा रही है। जिससे वहां के किसानो की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।
इस नए विस्तार का नाम ग्रेटर नोएडा फेस-2 रखा गया है। अथॉरिटी की योजना के अनुसार ग्रेटर नोएडा फेस-2 का विस्तार करीब 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा फेस-2 के एरिया में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के पार बोड़ाकी, कठेड़ा, चिटहेरा, नई बस्ती, फूलपुर, गुलावठी, मुठियानी, कलौदा, जारचा और हापुड जिले के धौलाना तहसील के दर्जनों गांव शामिल होंगे।
प्रोजेक्ट को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है, अब शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मास्टर प्लान 2041 बोर्ड से पास होने के बाद अब अथॉरिटी इसका प्रस्ताव शासन को भेजेगी। इसके बाद मास्टर प्लान को दिल्ली एनसीआर से मंजूरी लेनी होगी। ग्रेटर नोएडा फेस-2 में सबसे अधिक उद्योगों पर जोर दिया जाएगा। सबसे अधिक इस एरिया में उद्योग लगेगा। बोड़ाकी में सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन बनाया जाएगा।
Discussion about this post