पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी और 10 वें भाषण में देश को लाल क़िला से संबोधित किया। मणिपुर, भृष्टाचार और परिवारवाद पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। देश का स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया जाता है, इस बर्ष भी अमृतकाल को ध्यान में और G20 मीटिंग को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी की गयी थी।
आइये इन 10 फोटोज़ के माध्यम से देखें कितना भव्य रहा 2023 का स्वतंत्रता दिवस समारोह:
1. सुबह पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
2. पीएम मोदी का लाल क़िला पहुंचकर भव्य स्वागत और सलामी ली
3. लाल क़िला का भव्य मंच और G20 का LOGO
4. लाल क़िला की प्राचीर से ध्वज फहराया
5. देशवासियो को संबोधित करते पीएम मोदी
6. अतिथियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पबर्षा
7. NCC बच्चो से मिलते पीएम मोदी
Discussion about this post