गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी के रूप में नई पारी शुरू
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। विजनरी अफसर के रूप में अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाने वाले आईएएस महेन्द्र सिंह तंवर ने गोरखपुर में चार्ज ले लिया है। वह गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं। उन्होंने बुधवार को गोरखपुर में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पद का चार्ज ले लिया। इसके साथ विजनरी अधिकारी की एक नई पारी शुरू हुई।
इससे पहले महेन्द्र सिंह तंवर ने गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त के रूप में शानदार पारी खेली है। एक कर्मठ और क्रियाशील अधिकारी के रूप में शासन से लेकर निगम के सदन तक और पार्षदों से लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं की गुडबुक में स्थान पाया है।
Discussion about this post