वेव सिटी देहात और क्रॉसिंग आएगा सिटी पुलिस के हाथ, बड़ी आबादी को मिलेगा दोनों थानों का लाभ
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नवरात्र में ही जिले में दो नए थानों की शुरुआतहो जाएगी। इसमें शासन द्वारा स्वीकृत किया गया वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना है। दोनों ही थानों में बड़े क्षेत्रफल को शामिल किया गया है। साथ ही बड़ी आबादी को दो थाने शुरु करने के शासन स्तर से आदेश मिलने के बाद दोनों ही थानों को चौकी से संचालित करने का कार्य आरंभ होगा। दोनों नए थानों के लिए विधिवत सामग्री और अन्य टेक्निकल व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के बेहद करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि नवरात्र के दौरान दोनों ही थानों के लिए जीरो एफआईआर के साथ कार्य शुरू करा दिया जाएगा। एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि दो नए थाने शुरू होने से जनता और पुलिस दोनों को लाभ मिलेगा। जनता को जहां जनसुनवाई में मदद मिलेगी तो पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने के लिए क्षेत्र विस्तार कर सभी सुरक्षा इंतजाम करने होंगे।
दोनों थानों में रहेंगी चार-चार चौकी
पूर्व एसएसपी पवन कुमार द्वारा शासन को जो पत्र भेजा गया था उसमें थाना वेव सिटी में चार चौकी और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के लिए चार चौकी प्रस्तावित की गई थीं। इसमें वेव सिटी के अंतर्गत मसूरी थाने की दो चौकी शामिल होंगी और एक चौकी बम्हैटा में बनाने पर विचार चल रहा है। इसके साथ ही लाल कुआं चौकी भी इसी में सम्मिलित की जाएगी। वर्तमान में लाल कुआं चौकी थाना कवि नगर से सबंध है। इसमें बड़ा आबादी और औद्योगिक क्षेत्र शामिल है, तो वहीं क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के अंतर्गत जल निगम, बाईपास और दो नई चौकी सृजित किए जाने की संभावना जाहिर की जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि वर्तमान में दोनों ही थाने अपनी पुरानी चौकियों से चलेंगी और यहां स्टाफ बढ़ाकर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी में लंबे समय से पुलिस थाने खोले जाने की आवाज किए एओए और आरडब्ल्यूए के द्वारा भी बुलंद की गई थी। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने के लिए इनका निर्माण महत्वपूर्ण बताया गया था।