पर्स, मोबाइल और चेन पर चोरों ने फैला दिया है ‘जाल’
इन बातों का रखें ध्यान
रामलीला मैदान में प्रवेश करने के बाद अपने कीमती सामान जैसे मोबाइल, पर्स, चेन व कैश को सुरक्षित रख लें।
झूले की लाइन, खरीदारी और प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर भीड़ होने पर अपने मोबाइल फोन व जेब पर खास नजर रखें।
कोई व्यक्ति आपके साथ-साथ अधिक मेले में रहे तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं।
छोटे बच्चे और बुजुर्गों का ख्याल रखें, उनको साथ रखें हाथ न छोड़ें।
महिलाएं संभव हो तो कीमती आभूषण नहीं पहनें।
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। धीरे-धीरे रामलीला मैदान में आयोजित मेलोें और रामलीला स्थल पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। भीड़ बढ़ने के साथ ही अब लोगों को अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है। अक्सर भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी करने वाले गिरोह एक्टिव हो जाते हैं और उनके निशाने पर मोबाइल, पर्स और चेन रहती हैं। शातिर चोर और हाथ साफ करने में माहिर मौका मिलते ही कब भीड़ में आपके कीमती सामान को सेकंडभर में पार कर दें आपको भनक भी नहीं लगेगी।
हालांकि जिले की सभी रामलीला स्थानों पर सीसीटीवी की निगरानी है। साथ ही जगह-जगह सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों की तैनाती होने के साथ ही प्रत्येक रामलीला स्थल पर मेला कोतवाली भी बनाई गई हैं। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बावजूद इसके कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाला यह गिरोह हर साल एक्टिव रहते हंै।
बीते दो सालों से रामलीला नहीं हो रही थी और इस बार रामलीला मेला लगा तो शुरूआती कुछ दिन बारिश में निकल गए और अब मेले शबाब पर आना शुरू हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार, शनिवार और रविवार से मेले में भीड़ बढ़ेगी और दशहरे तक पहुंचते-पहुंचते मेले स्थल हाउसफुल हो जाते हैं। भीड़ में ऐसे तत्व वारदातों को आसानी से अंजाम देते हुए निकल जाते हैं। ऐसे में खुद की सुरक्षा व कीमती सामान को बचाने के लिए खुद भी सजग होना आवश्यक है।
भीड़ के आगे लिमिटेड है पुलिस फोर्स
कवि नगर रामलीला मैदान में जहां 30 से ज्यादा प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, तो वहीं कवि नगर थाने के साथ ही दो चौकियों से पुलिस बल व इंस्पेक्टर व सीओ स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग पर मौजूद रहते हैं, जबकि मेला समिति के अनुसार मेले में अभी प्रतिदिन लगभग हजारों से ज्यादा लोग आ रहे हैं, जो आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ेगी और पुलिस को मुस्तैदी और बढ़ानी होगी।
सीओ कवि नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया है कि प्रतिदिन वह खुद रामलीला मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही एसएचओ अमित काकरान देर रात तक पुलिस बल के साथ यहां की निगरानी रखने के लिए मौजूद रहते हैं। मेला प्रभारी यशपाल सिंह को बनाया गया है, जो कोतवाली मेले का भी चार्ज संभाल रहे हैं। वहीं कवि नगर चौकी प्रभारी संजीव सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने का काम कर रहे हैं।
एसएसपी ने किया घंटाघर रामलीला मेले का निरीक्षण
एसएसपी मुनिराज ने मंगलवार को सीओ सिटी अंशु जैन और कोतवाली थाना प्रभारी अमित खारी के साथ पुलिस बल लेकर रामलीला मैदान घंटाघर का भ्रमण किया। इस दौरान मेले में महिलाओं की सुरक्षा, अवांछित तत्वों पर कार्रवाई करने, मेले की व्यवस्था और मजबूत करने, संदिग्ध युवकों और मनचलों पर नजर रखने वाली रोमियो टीमों को तैनात करने का निर्देश देते हुए यहां किसी भी प्रकार की ढील एवं लापरवाही नहीं बरते जाने का निर्देश दिया है। यहां मंच से लेकर गेटों पर सुरक्षा व कैमरों के साथ ही पुलिस की प्रतिदिन की ड्यूटी के बारे में जानकारी हासिल की।
Discussion about this post