करंट क्राइम
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में नेताओं से लेकर विधायक और संगठन से लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगातार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की शिकायत करने का सिलसिला चल रहा था। गाजियाबाद में किसी भी मंत्री या प्रभारी का आगमन हुआ तो भगवा दल वालों ने पुलिस से लेकर प्रशासन तक के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला। पहले अफसरशाही ने भगवा दल वालों की बातों को बल नहीं दिया लेकिन लोनी और इंदिरापुरम में हुए बदलाव व तबादले बता रहे हैं कि अफसरशाही से लड़ाई में भगवाधारियों का बेस कुछ मजबूत हो रहा है। सुनने में आया है कि बीते दिनों सबसे बड़ी विधानसभा के विधायक से लेकर जिले के अन्य विधायकों ने एक शिकायत की थी और अब इसे शिकायत का असर बताया जा रहा है। तो उधर पुलिस प्रशासन के बीच भी तबादले की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिले से लेकर लखनऊ में बैठे अधिकारी तबादले की वजह तलाश रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि बीते दिनों कई ऐसे तबादले हो गए हैं जो अफसरशाही के लिए टेंशन की घंटी भी बजा रहा है।
Discussion about this post