गौरव शशि नारायण/ क्राइम रिपोर्टर
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद के अंतर्गत लिंक रोड थाने से शुरू हुआ मसाज पॉर्लर का धमाका खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिन से खोड़ा थाने के एक टू- स्टार का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नदियापार वाले डीसीपी साहब ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया। जिसकेअ बाद टू-स्टार को निलंबित करते हुए एसीपी इंदिरापुरम को पूरे मामले की जांच दे दी गई है। साथ ही पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरी कारगुजारी में एक हेड
कांस्टेबल और महिला सिपाही भी शामिल है। इसी के साथ पुलिस के
अधिकारियों ने उन लोगों की भी पहचान कराने का काम शुरू करवाया है जो
इस पूरे वीडियो रिकॉर्ड मामले में शामिल हैं। वीडियो में स्पष्ट है कि टू-स्टार
ने कहा है कि जब तक ट्विटर व सोशल मीडिया पर शिकायत नहीं होगी तब
तक वह मौके पर नहीं आएंगे। इसे मिलीभगत की श्रेणी से भी जोड़कर देखा
जा रहा है। वहीं सेटिंग के लिए रकम भी तय बताई गई है। कुल मिलाकर
वायरल वीडियो में टू-स्टार के सामने दूसरे थानाक्षेत्र के एक मसाज पॉर्लर
का नाम आ गया है। पुलिस कमिश्नरेट में इसके बाद गौरी की चर्चा जमकर
हो रही है। बता दें कि नदियापार में बीते कुछ माह पूर्व मसाज पॉर्लर को लेकर
एक के बाद एक थानाक्षेत्र में अभियान चले थे और कार्रवाई हुई थी, लेकिन
फिर दिल्ली से सेट वाले थानाक्षेत्र में जिस तरीके से वायरल वीडियो सामने
आया है वह कई तरीके के सवाल खड़ा कर रहा है। वहंी पुलिस कमिश्नरेट
सिस्टम गाजियाबाद के सूत्र कह रहे हैं कि बात पुरानी हो जाने के बाद मामला
सिटी और देहात वाले जोन में भी शांत पड़ गया है। कुल मिलाकर मसाज
वाली सर्विस हर थानाक्षेत्र में चल रही है। कहीं पुलिस के संज्ञान में है, तो
कहीं पुलिस अनजान बनी बैठी हुई है। कई इलाके तो ऐसे हैं कि अधिकारियों
के निवास स्थान की दूरी भी मीटरोें में ही सीमित है। वैसे कहा यह जा रहा है
कि टू-स्टार ने कमान सीधे सभांल ली वरना कई थानाक्षेत्रों में तो बकायदा
कारखास ही अलग-अलग कार्याें के लिए चिन्हित हैं। किसको अनुमति देनी
है और किसको रोकना है इसमें दखल उनका ही चलता है।
Discussion about this post