एसएसपी बोले काम में बरत रहे थे लापरवाही, इस लिए हुई कार्रवाई
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। एसएसपी मुनिराज ने नंदग्राम थाने के इंस्पेक्टर क्राइम इसरार अहमद, चौकी प्रभारी रविता चौधरी, रविंद्र चौहान और विशाल सिंह को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी मुनिराज ने करंट क्राइम को बताया है कि सभी पुलिसकर्मियों पर लापरवाही से काम करने की शिकायत मिली थी। जनसुनवाई में भी चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थीं।
बताया गया था इनका व्यवहार ठीक नहीं है और यह कार्रवाई करने से कतराते हैं। एसएसपी ने कहा है कि इनकी जांच कराई गई थी, जिसमें इन पर लगाए गए आरोप सच पाए गए। उधर इस फैसले के बाद जिलेभर में एक चर्चा हो रही है कि बच्ची की हत्या के मामले में अधिकारी स्तर से बढ़ते दबाव के चलते यह फैसला लिया गया है। उधर इंस्पेक्टर क्राइम पर कार्रवाई और थाना प्रभारी एक्शन ना होने को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।
एसएसपी की रडार पर हैं लापरवाह पुलिसकर्मी
एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि इन सभी पुलिसकर्मियों को पहले भी वार्निंग दी गई थी लेकिन इनकी वर्किंग में सुधार नहीं हो रहा था। उधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक चौकी प्रभारी पर आरोप था कि वह सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को रात में हटाने और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि इन पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और पुलिसकर्मी एसएसपी की कार्रवाई वाली रडार पर आ सकते हैं।
महाराष्ट्र अस्पताल में 2 दिन में 31 लोगों की मौत, भाजपा सांसद ने डीन से शौचालय साफ करवाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल का दौरा...
Discussion about this post