डॉ. ईरज राजा बने पुलिस अधीक्षक जालौन
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गुरुवार की देर शाम आईपीएस स्तर के 22 अधिकारियों की तबादला लिस्ट रवाना हुई। इस लिस्ट में गाजियाबाद में डीसीपी देहात रहे डा. ईरज राजा को पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है, जबकि जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी पद पर तैनाती दी गई है। रवि कुमार गाजियाबाद में पूर्व में एएसपी इंदिरापुरम रह चुके हैं और उनको यहां की पुलिसिंग का अंदाजा भी है। वह एक्टिव मोड वाले आईपीएस माने जाते हैं। तो वहंी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सभी अधिकारियों को अपनी नवीन तैनाती और कार्यस्थल पर तत्काल पदभार ग्रहण करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से दिया गया है। इस सूची में कई आईपीएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
बेहतर जनसुनवाई और कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस : रवि कुमार
(करंट क्राइम)। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट में वे जल्द ज्वाइन करेंगे और यहां बेहतर कानून व्यवस्था बनाना और जनसुनवाई करना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा है कि वह गाजियाबाद में पूर्व में तैनात रह चुके हैं। इसका उनको यहां काम करने के दौरान लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया है कि वह पूर्व में कई अन्य जनपदों में भी तैनात रह चुके हैं। क्राइम कंट्रोल और बेस्ट पुलिसिंग के लिए वह जिले में अधीनस्थों को निर्देशित करेंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना उनका उद्देश्य रहेगा। रवि कुमार ने कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सिस्टम को वह जल्द ही समझ लेंगे और फिर कार्रवाई और सुनवाई का स्तर सुधारा जाएगा।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक बने अभिषेक वर्मा
(करंट क्राइम)। पूर्व में गाजियाबाद के एसपी सिटी रहे और वर्तमान में डीसीपी गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पूर्व औरैया जनपद में रह चुके हैं। उसके बाद उनको गौतमबुद्ध ागर में तैनाती दी गई थी। यहां उन्होंने बदमाशों के खात्मे के लिए कई एनकाउंटर किए और ठगी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की। इसके साथ ही सड़क हादसे में घायल हुई युवती की मदद व ईलाज के लिए लगभग दस लाख रुपये की आर्थिक मदद करते हुए पुलिस के अलग ही फेस को प्रदर्शित किया।जिसके बाद उन्हें अब हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं सूबे के अधिकारियों ने उनपर भरोसा जताया है।