कांग्रेस नेता के यहां का तोड़ दिया और भाजपा नेता के यहां का अतिक्रमण छोड़ दिया
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। नगर निगम इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। उसकी टीमें रोजाना महानगर में किसी ना किसी इलाके में अतिक्रमण हटा रही हैं। लेकिन अतिक्रमण को लेकर निगम का अतिक्रमण दस्ता वसुन्धरा में भाजपा नेता पर मेहरबान नजर आया। दस्ते को उनका अतिक्रमण नजर नहीं आया लेकिन कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष का अतिक्रमण नजर भी आया और निगम का बुल्डोजर उसे तोड़ भी आया।
मामला वसुन्धरा के वार्ड 36 का है। यहां सेक्टर 12 की मार्किट में गुरूवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी। यहां पर उसने अतिक्रमण हटाना शुरू किया और यहां के भाजपा नेता के यहां के प्रतिष्ठान पर हुए अतिक्रमण को दस्ते ने इग्नोर कर दिया। लेकिन चार कदम की दूरी पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज के निर्माण को अतिक्रमण माना और उसे जमींदोज कर दिया। सितम को लेकर आवाज सियासी गलियारों में है कि निगम का अभियान आखिर भाजपा नेताओं के अतिक्रमण को लेकर क्यों मेहरबान हो रहा है। सवाल भी कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज के पुत्र ने उठाया है। नरेन्द्र भारद्वाज के पुत्र सचिन भारद्वाज ने करंट क्राइम से बातचीत में कहा कि मैंने नगर निगम दस्ते से ये अनुरोध किया था कि हमें सामान हटाने का टाईम दे दिया जाये लेकिन हमारे कहने के बाद भी दस्ते ने नहीं सुनी और तोड़फोड़ कर दी। अगर नियम सभी के लिए एक समान हैं तो फिर निगम के अधिकारी बतायें कि भाजपा नेता के अतिक्रमण को लेकर क्यों मेहरबानी कर दी। अगर नियम सभी के लिए एक है तो फिर कार्रवाई का पैरामीटर अलग अलग क्यों है।
Discussion about this post