शॉपिंग मॉल से लेकर सिनेमाघर और फूड प्लाजा से लेकर मेडिकल इमरजेंसी की भी मिलेगी एक छत के नीचे सुविधा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद जिला जल्द ही अपनी नई बिल्डिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के लिए प्रदेश और देश में जाना जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो 30 जनवरी के बाद गाजियाबाद में लगभग 496 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन ऐसे बस अड्डों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिनको एयरपोर्ट की तरफ विकसित किया जाएगा। यहां आलीशान बिल्डिंग होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद होने के साथ ही आधुनिक होगा और शॉपिंग मॉल से लेकर सिनेमाघर और इंमरजेंसी सुविधा, मेडिकल से लेकर बिजनेस सेंटर, सुरक्षा के लिए महिला पिंक बूथ और आॅटोमैटिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डा, पुराना गाजियाबाद बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे को लगभग 496 करोड़ की लागत से डवेलप किया जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पीपीपी मॉडल पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 23 बस स्टेशनों को विकसित करने के लिए निविदा मांगी है। जिसकों लेकर इन्वेस्टर्स मीट में इनके प्रोजेक्ट को संभालने वाले प्रमुख लोग पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने यह जानकारी दी है और बताया है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के 23 जिलों के 23 बस अड्डे विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर पर बनने शुरू हो जाएंगे।
गाजियाबाद के तीन बस अड्डे आएंगे दूर से ही नजर
सब कुछ ठीक रहा तो साल 2023 के अंत तक गाजियाबाद के तीन बस अड्डे बनकर तैयार हो जाएंगे। इनकी बहुमंजिला इमारतें और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लोगों को दूर से ही नजर आएगा। दरअसल गाजियाबाद में पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत कौशांबी बस अड्डे का लगभग 24248 वर्ग मीटर, गाजियाबाद का पुराना बस अड्डे 10036 और साहिबाबाद का लगभग 15000 वर्ग मीटर का एरिया विकसित किया जाना है। इसके लिए गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे के लिए 261 करोड़ अनुमानित लागत है जबकि गाजियाबाद के लिए 62 और साहिबाबाद के लिए 161 करोड़ रुपए से इनका निर्माण सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाना है। यहां आधुनिक विश्राम घर बनेंगे। आॅटोमेटिक सीढ़िया होंगी और लिफ्ट से लेकर मिनरल वाटर प्लांट और आधुनिक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे।
होटल से लेकर फूड प्लाजा का मिलेगा मजा
अगर सब कुछ ठीक रखा और कार्य शुरु हो गया तो इस प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई तो आने वाले दिनों में जब आप बस से सफर करने के लिए गाजियाबाद के तीन बस स्टेशनों पर पहुंचेंगे तो आपको एयरपोर्ट वाला फील आएगा। यहां अलग-अलग कैंटीन, फूड प्लाजा स्टॉल, इमरजेंसी मेडिकल एवं फामेर्सी की सुविधा, बैंक एटीएम, पोस्ट आॅफिस, बिजनेस सेंटर, एसी वेटिंग हॉल, क्लासरूम, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, बजट होटल और कमर्शियल मार्केट का कॉरीडोर आपको देखने को मिलेगा। जहां आप शॉपिंग के साथ अपनी बस के इंतजार में समय व्यतीत कर सकेंगे।
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post