तस्वीरों के साथ विभाग में हो रही हैं चर्चाएं हजार
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बुधवार को एसएसपी मुनिराज के द्वारा हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए हुए और अपने हाथों से मिठाई दरोगा को खिलाते हुए की फोटो सामने आर्इं तो इस फोटो को जिसने भी देखा उसे देखकर कई तरह की बातें सामने आने लगी, लेकिन जब एक फोटो के पीछे का राज खुला तो सब हैरान रह गए। दरअसल 27 उपनिरीक्षकों से निरीक्षक बने पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने स्टार लगाए और उनको इस शुभ अवसर पर उन्होंने मुंह मीठा कराते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। दरअसल पुलिस विभाग में एसएसपी एक ऐसा प्रोफाइल माना जाता है जहां पुलिसकर्मी बहुत ही अनुशासित और अलग माहौल में दिखाई देते हैं। मगर एसएसपी मुनिराज लगातार अपनी बेहतर वर्किंग और पुलिसकर्मियों के साथ अलग अंदाज में दिखाई देते हैं और इसी अलग अंदाज का नतीजा है कि गाजियाबाद में उनके नेतृत्व में कांवड़ यात्रा जैसा विशाल आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है। मुनिराज ने पुलिसकर्मियों को सलामी लेकर सभी का मुंह मीठा कराया। अक्सर होता यह है कि ऐसे अवसरों पर जब पुलिसकर्मी मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचते हैं या अधिकारियों की ओर से उनको मिठाई भेंट की जाती है तो बंद रहता है और टेबल या एक स्थान पर रह जाता है, लेकिन यहां का सीन बदला हुआ था। मुनिराज में खुशी के इस पल को पुलिसकर्मियों के साथ सेलिब्रेट किया और उनको बताया कि वह किस तरीके से यहां तक पहुंचे हैं और इस सफर को अन्य पुलिसकर्मियों को कैसे आगे बढ़ाना हैं। पुलिस विभाग अनुशासित विभाग माना जाता है, मुनिराज पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हैं साथ ही उनकी गलती होने पर उन्हें चेतावनी और इसको सुधारने का निर्देश भी देते हैं लेकिन जब मौके कुछ बदला हुआ होता है तो उनका अंदाज भी बदल जाता है। ऐसा ही बदला हुआ अंदाज बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पुलिस कप्तान मुनिराज का सभी को देखने में मिला।
जिसने भी देखा यह अंदाज वो रह गए हैरान
कहते हैं अधिकारियों का अंदाज और उनका लहजा उनके व्यक्तित्व को दशार्ता है और बता देता है कि वह किस नेचर के हैं। बुधवार को जिसने भी एसएसपी मुनिराज के इस अंदाज को उनके कार्यालय में देखा और मौजूद रहा वह हैरान रह गया। पर उन सभी पुलिसकर्मियों के चेहरे की मुस्कान दे गया जो वहां मौजूद थे। अपने अधिनस्तों के प्रति स्रेह रखने वाला यह सीन जब उपनिरीक्षकों से निरीक्षक हुए पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह दंग रह गए। एसएसपी मुनिराज ने कंधों पर स्टार लगाएं और उनको बधाई दी। साथ ही उनका सहयोग एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा, एसपी प्रोटोकॉल सुभाष गंगवार और अंटरट्रेनी सीअो वर्तिका भी मौजूद रहीं। इस दौरान एसएसपी मुनिराज ने अपने हाथ में मिठाई का डिब्बा पकड़ा और पुलिसकर्मियों को अपने हाथ से मुंह मीठा कराया। कमरे में मौजूद आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के साथ ही निरीक्षक बने इन पुलिसकर्मियों के लिए यह नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था। एक आईपीएस अधिकारी और जिले के कप्तान उनको मिठाई खिलाएं और खुद डिब्बा हाथ में थामा हुआ हो। पुलिसकर्मियों ने उनके इस अंदाज की चर्चा एसएसपी कार्यालय से निकलते ही की और मुस्कुराहट के साथ सभी ने उनको सैल्यूट भी किया।
पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को दी भविष्य की शुभकामनाएं
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। एसएसपी ने बुधवार को अपने कार्यालय में उन 27 उप निरीक्षकों को बुलवाया जो उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने हैं। इनमें एसएसपी के पीआरओ प्रभात कुमार दीक्षित, लोनी बॉर्डर में तैनात मोहम्मद आरिफ खान, कविनगर थाने में तैनात अशोक कुमार राठी, निरंजन सिंह सिरोही लोनी बॉर्डर, सौरभ शुक्ला स्वाट टीम, यशपाल सिंह कविनगर थाना, अरुण कुमार मिश्रा स्वाट, हेमेंद्र कुमार बालियान कवि नगर, हरेंद्र सिंह मुरादनगर,अरविंद शर्मा नंदग्राम, पुष्पराज सिंह इंदिरापुरम, महेंद्र कुमार मुरादनगर, राजीव सिंह कौशांबी, उमेश चंद्र स्थानीय ट्रोनिका सिटी, सुरेंद्र सिंह कोतवाली नगर, सुरेंद्रपाल सिंह कोतवाली नगर, रमेश सिंह खोड़ा, देवेंद्र सिंह विवेचना सेल, महेश सिंह राणा निवाड़ी, मयंक कुमार थाना साहिबाबाद, रणजीत कुमार सिंह पुलिस लाइन, संजीव कुमार साहिबाबाद थाना, अमित प्रताप सिंह लोनी, तनवीर आलम कवि नगर, विजय बहादुर प्रतिनियुक्ति पर यूपीपीसीएल मथुरा, ब्रज किशोर गौतम लोनी बॉर्डर, शैलेंद्र सिंह प्रतिनियुक्ति पर यूपीपीसीएल मथुरा को उनके भविष्य की शुभकामना दी। साथ ही बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रेरित किया और जन सुनवाई और अपराध नियंत्रण के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ भी दिलाई है।