मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप संपन्न हुई जिले की कांवड़ यात्रा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कहते हैं जैसा राजा होता है वैसी प्रज्ञा और उसके लिए कार्य करने वाले अधिकारी हो जाते हैं। लगभग एक सप्ताह तक कांवड़ ड्यूटी में पूरी शिद्दत और दिन-रात एक करते हुए टीम डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराया है। साथ ही शिवालयों में जलाभिषेक भी पूरी उमंग और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। तो वहीं दो दिनों तक जिले के अलग-अलग स्थानों में कांवड़ यात्रा पर तिरंगा जमकर लहराया गया। ऐसा नजारा जिसने भी देखा उसको हैरत हुई और तिरंगा देख कांवड़ियों से लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का जोश बढ़ता देखा गया। शिव भक्तों पर पुष्पों से वर्षा की गई तो उनकी सेवा करने में खाकी से लेकर अधिकारी पीछे नहीं हटे। स्वयंसेवी संस्थाओं ने कांवड़ यात्रा को एक महापर्व बनाने का काम किया। कांवड़ समितियों ने भी भोले बाबा के भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी, कुल मिलाकर टीम डीएम ने राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मिली सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और जिलाधिकारी राकेश कुमार के दिए गए निदेर्शों का पालन उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने जमकर किया। इसमें एडीएम सिटी विपिन कुमार, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसडीएम निखिल और लोनी, मोदीनगर के भी अधिकारी पूर्ण रूप से कार्य करते देखे गए। इस दौरान स्वास्थ्य, नगर निगम, अग्निशमन, सिंचाई विभाग, विद्युत निगम और अन्य सरकारी एजेंसियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर अधिकारियों की बात सुनी और वह हर पल कांवड़ियों की सेवा में तत्पर रहें।
टीम एसएसपी भी नहीं रही कम
एसएसपी मुनिराज सड़कों पर उतर रहे थे तो उनके अधीनस्थ भी उनके आदेशों और दिशा निदेर्शों का पालन कर रहे थे। एसपी सिटी प्रथम निपुन अग्रवाल, एसपी देहात डा. ईरज राजा, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी प्रोटोकॉल सुभाष गंगवार के साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह, सीओ सिहानी गेट आलोक दुबे, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय मिश्रा, सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह, सीओ सदर आईपीएस आकाश पटेल, सीओ साहिबाबाद अभिजीत विजय शंकर, सीओ लोनी रजनीश, मोदीनगर सुनील के साथ ही पुलिस विभाग के सभी इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर पुलिस की विशेष टीमों के पुलिसकर्मी भी सड़क पर रहे और अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया। तो वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर जिले को इस बार ऐसी परेशानी नहीं झेलनी पड़ी जो बीते सालों में देखने को मिलती थी। प्रत्येक कट और ऐसे स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई जहां हादसा होने का अंदेशा रहता था तो वहीं वैकल्पिक मार्गों के जरिए भी यातायात को संचालित किया गया। जिससे जाम की स्थिति अधिक नहीं बनी।
कांवड़ कंट्रोल रूम और गंग नहर टीम रही टॉप
कांवड़ कंट्रोल रूम मेरठ रोड तिराहे पर बनाया गया था। जहां से पूरे जिले पर सीसीटीवी की मॉनिटरिंग हो रही थी, यहां वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिदिन निरीक्षण होता रहा। यहां अधीनस्थों की भी ड्यूटी दी गई। उन्हें जिम्मेदारी के साथ संभाला तो वहीं गंग नहर में एसपी देहात डा. ईरज राजा और एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास के साथ ही एएसपी आकाश पटेल और एसडीएम सदर विनय सिंह ने बखूबी ड्यूटी को अंजाम दिया और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी। खास बात यह रही कि गंग नहर इलाके में इस बार कांवड़ियों के साथ किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं हुई। ना ही किसी कांवड़िए के नहर में बहने की जानकारी मिली। यहां एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की ओर से पुलिस प्रशासन ने अधिक जाल लगवाए थे। साथ ही पानी का बहाव होने के बाद यहां वॉटर बोट उतारने के साथ एनडीआरएफ भी लगाई गई थी। मंगलवार को एसएसपी और एसपी देहात ने यहां का निरीक्षण भी किया।