हालांकि इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। महिला पूजा गुप्ता बड़ौत नगर की रहने वाली है और उनका वंशिका के नाम से ब्यूटी पार्लर है।
जावेद हबीब ने आईएएनएस को आगे बताया कि, मैं एक टीचर हूं और मैं सेमिनार करता हूं, वहीं टीचिंग के दौरान मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं। हम उसमें थोड़ा मजाक कर लेते हैं, उसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं होता, लेकिन यदि ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।
मैंने थूका नहीं था, वह इस तरह की एक्टिंग होती है। लेकिन वो दूर से ऐसा लगता है कि हमने थूक दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि, मेरे साथ 10 हजार लोग काम करते हैं और इसके जरिये कितने लोगों के घर चल रहे हैं, कोई इसके बारे में नहीं सोच रहा। वहीं हर साल मैं कई लोगों को ट्रेन भी करता हूं। स्टेज पर 5 से 6 घण्टे की ट्रेनिंग चलती है और उसमें हम सिर्फ बाल काटना सिखाते हैं। इसलिए हम मजाक करते हैं और वो बहुत हल्का मजाक होता है।
जब आईएएनएस ने पूछा कि, आपके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी कर आपको 11 जनवरी को पेश होने को कहा है। इस सवाल के जवाब में हबीब ने कहा कि, हमसे जो गलतियां हुई हैं, उसको हम फेस करने को तैयार हैं। हम जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
दूसरी ओर पीड़िता जावेद हबीब को लेकर बेहद नाराज है। उन्होंने यह तक कहा कि, हबीब उनके पास माफी मांगने के लिए फोन करवा रहे हैं। लेकिन एक महिला का अपमान करने की सजा क्या होती वह उनको बताएंगी।