गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कविनगर रामलीला में एक बार फिर से रौनक लौट आयी है। वर्षा से मैदान में पानी भर जाने के कारण यहां मंचन और मेले में व्यवधान उत्पन्न हो गया था। श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की टीम ने अथक प्रयासों के बाद फिर से व्यवस्था बनाई। रविवार को रामलीला का मंचन शुरू हुआ। तीन दिनों की वर्षा के बाद भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से लीला शुरू हुई। रविावार को रामलीला के मंच से देव उत्पत्ति , मनु शतरूपा, जय विजय प्रसंग, नारद मोह, चारों राजकुमारों एवं लक्ष्मी स्वरूपा सीता का जन्म, श्रवण कुमार प्रसंग से लेकर ताड़का एवं सुबाहु वध तथा अहिल्या उद्धार की आकर्षक एवं भव्य लीला का मंचन किया गया। अंत में ताड़का के पुतले का दहन किया गया। रविवार को पूरे मेला परिसर में अत्याधिक भीड़ रही। दो दिनों के व्यवधान के बाद जब मंचन शुरू हुआ तो नगरवासियों मे भी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा, तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल , अवनीश गर्ग, नवेन्दु सक्सेना, विवेक मित्तल, अजय गुप्ता, गुलशल बजाज, डीपी कौशिक, दिव्यांशु सिंघल, अजय जैन आदि मौजूद रहे।