दिल्ली: दिल्ली में शराब के शौकीन लोगो के लिए एक बुरी खबर है, जहाँ पहले केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे की लिस्ट कम कर दी थी। वही अब पुरानी एक्साइज पालिसी आने के बाद फिर से ड्राई डे बड़ा दिये गए है। दिल्ली सरकार ने आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 4 ड्राई डेज घोषित कर दिये है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है की मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद के दिन शराब की दुकाने बंद रहेंगी।
देश में जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, इसके मध्यनज़र हर राज्य में उनके त्योहारों के हिसाब से ड्राई डे की लिस्ट तैयार की जाती है। उस दिन शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहती है। राष्ट्रीय त्यौहार जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गाँधी जयंती को पूरे देश भर में ड्राई डे रहता है, वाकी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें खुद फैसला ले सकती है।
आबकारी विभाग की और से शराब की दुकानों को त्योहारों को पर बंद रखने का प्रपोजल केजरीवाल सरकार को भेजा गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 4 दिन शराब की दुकानों को बंद रखने की मंजूरी प्रदान कर दी। 29 जुलाई को मुहर्रम है, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 7 सितम्बर को जन्माष्टमी और 28 सितम्बर को ईद-ए-मिलाद है। दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई दे की लिस्ट जारी करती है।
Discussion about this post