Delhi NCR: देशभर के तमाम शहरों में मानसून का कहर जारी है। कही से बाढ़, कही से लैंडसीलाइड और कही से गाड़ी डूबने की खबरें आ रही है। नोएडा-ग़ाज़ियाबाद में हिंडन नदी की बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो वही दिल्ली में भी युमना का जलस्तर खतरा पैदा कर रहा है। इस बीच आज सुबह दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद कई जगह जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गयी है।
आज सुबह दिल्ली नोएडा की सुबह बारिश के साथ हुई। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के बाद तापमान में भरी गिरावट दर्ज की गयी न्यूनतम तापमान 28 तो उच्तम 33 डिग्री के आस पास रहने का अनुमान है। भरी बारिश और जलभराव के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गयी। दिल्ली में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
मौसम विभाग के अनुसार 28 तारीख तक माध्यम बारिश की सम्भावना है। लेकिन अभी जितनी बारिश हुई है उससे नोएडा की कई सोसाइटी में पानी भर गया है। वायरल वीडियो में लगभग 100 से अधिक गाड़ियां जलमगन दिखाई दे रही है। ऐसे में बच्चो को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। यही कारण है की जिला अधिकारी और DIOS के आदेश पर स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए है। अगर बारिश के हालत ऐसे ही रहे तो स्कूलों की छुटियाँ और बढ़ाई जा सकती है।
Discussion about this post