गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती विहार में रहने वाले एक युवक की जिम करते समय हार्टअटैक आने से मौत हो गई। युवक ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहा था उसी समय उसको दिल का दौरा पड़ा। वह ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अचानक गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कई साथियो ने उसको उठाने की कोशिश की लेकिन जब तक उसके प्राण निकल चुके थे, जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
बिहार का रहने वाला था युवक
सिद्धार्थ कुमार पुत्र विनय कुमार सिंह बिहार के मूल निवासी थे, जो गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहते थे। शनिवार दोपहर 11:55 पर वह खोड़ा के सरस्वती विहार स्थित जिम में एक्सरसाइज करने गए। सिद्धार्थ ट्रेडमिल पर दौड़ ही रहे थे जिस समय अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया। साथी उनको उठाने पहुंचे लेकिन मौके पर ही सिद्धार्थ की मौत हो गई थी। अचानक मृत्यु के बाद परिजन सिद्धार्थ शव को बिहार पैतृक गांव बिहार ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Shocking
A 19 years old young man died while #running on a #treadmill in a #Gym in #Ghaziabad. #CCTV footage of this entire incident shows that this 19 year old boy fell on the treadmill and died.
It is believed that he died because of #heartattack #gymboy #run pic.twitter.com/9kuSZ0MlZC— Ravi Pratap Dubey (@ravipratapdubey) September 16, 2023
ये ऐसा पहला केस नहीं है इससे पहले भी जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक के कई मामले सामने आये है। दो माह पहले भी खोड़ा कॉलोनी में जिम में एक युवक पुशअप कर रहा था। उसी दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और अस्पताल जाते समय युवक की मौत हो गई थी। कुछ इसी प्रकार का की घटना खोड़ा में दोबारा देखने को मिली है।
Discussion about this post