नोएडा : नोएडा में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलंदशहर से बुलाकर रेप का मामला सामने आया है। लव जिहाद जैसे इस कांड में मुस्लिम युवक ने अपना नाम सोनू बताकर हिंदू लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर यहां बुलाया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह बुलंदशहर की रहने वाली है। क्यूंकि वह कई दिनों से नौकरी की तलाश कर रही थी उसी बीच उसका संपर्क फेस-2 थाना क्षेत्र के सलारपुर के सोनू उर्फ फजर से हुआ। आरोपी युवक ने उसे नौकरी का झांसा देकर एनएसईजेड बुलाया। सोनू लड़की को ऑफिस दिखाने का बोलकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और मौके का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया।
फेस-2 थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि सोनू उर्फ फजर मूलरूप से बागपत जिले का रहने वाला है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के उपरांत आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
Discussion about this post