भाजपा की राजनीति में अब बहुत बड़ा हो चुका है उनका सियासी वजूद
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। राजनीति में कई मौके ऐसे आते हैं जब ये संदेश जाता है कि किसकी कितनी चल रही है। राजनीति में पावर का टावर कौन बना है और कई मौके आते हैं जब मेहमानों की मौजूदगी बताती है कि मेजबान का वजूद क्या है। ऐसा ही एक मौका लखनऊ में था और संदेश गाजियाबाद तक थे। संदेश पूरे उत्तर प्रदेश की भगवा राजनीति में थे। ये मौका था राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप के लखनऊ वाले सरकारी आवास में उनके गृह प्रवेश पर हुए पूजन कार्यक्रम का। उनका गृह प्रवेश वाला हवन बता रहा था कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के धूने पर नरेन्द्र कश्यप पूरी तरह रम चुके हैं। उत्तर प्रदेश के दो डिप्टी सीएम और 22 मंत्री नरेन्द्र कश्यप के सरकारी आवास पर आयोजित गृह प्रवेश पूजन में मौजूद थे। ये सबूत था कि नरेन्द्र कश्यप का भाजपा की राज्य राजनीति में वजूद बहुत मजबूत हो चुका है। यहां केवल मंत्री ही नहीं बल्कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे। मंत्रियों की मौजूदगी बता रही थी कि आधी सरकार तो गृह प्रवेश वाले हवन में आहूती डाल रही है। ये वोे मंजर था जो यह बताने के लिए काफी था कि नरेन्द्र कश्यप केवल एमएलसी नहीं हैं। वो केवल सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भी नहीं हैं, बल्कि वो अब भाजपा की राजनीति के वो चेहरे बन चुके हैं जहां से सियासत के बड़े फैसले होने हैं। यहां पर नरेन्द्र कश्यप की भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने भाजपा में आने के बाद जबरदस्त मेहनत करके खुद को साबित किया और ये मुकाम हासिल किया है।
आप सभी का बहुत बहुत आभार बोले राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप शब्दों के मामले में बेहद उदार हैं। उनका लहजा हमेशा सौम्य रहता है। गाजियाबाद में जब उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था तो खुद निमंत्रण देने गये थे और जब घर पर डिनर कार्यक्रम किया तो यहां भी वो सभी का आभार व्यक्त करना नहीं भूले। जब लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर गृह प्रवेश का हवन पूजन हुआ तो भी नरेन्द्र कश्यप सरकार के सभी मंत्रियों के साथ साथ अन्य मेहमानों का भी आभार व्यक्त करना नहीं भूले। अपने चिर-परिचित अंदाज में वो प्रत्येक मेहमान से कहना नहीं भूले कि आपके आने का बहुत बहुत आभार।