गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को करंट क्राइम की ओर से अवस्थापना को लेकर जनपद गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों से वार्ता के काफी प्रयास किए गए थे लेकिन जनप्रतिनिधियों के मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद शहर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अतुल गर्ग का फोन करंट क्राइम के पास आया। विधायक अतुल गर्ग ने करंट क्राइम को बताया कि अवस्थापना निधि के मामले को लेकर निगम की तरफ से किसी भी प्रतिनिधि ना तो मेयर और ना ही पार्षदों ने उनसे संपर्क किया था। लेकिन इसके बावजूद तीनों विधायक साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी व स्वयं मैं शहर विधायक अतुल गर्ग ने शहरी विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान तीनों विधायकों ने मंत्री एके शर्मा से अवस्थापना को लेकर वार्ता की और जल्द अवस्थापना निधि जारी करने का आग्रह किया था। तीनों विधायकों के आग्रह पर मंत्री एके शर्मा ने जल्द अवस्थापना निधि जारी करने का आश्वासन दिया है। शहर गाजियाबाद को जल्द अवस्थापना निधि मिलेगी और शहर का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। विधायक अतुल गर्ग का कहना है कि अवस्थापना निधि को लेकर यदि मेयर और पार्षद सामजस्य बनाकर चलते तो आज अवस्थापना निधि गाजियाबाद को मिल चुकी होती।
देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट में मल्टी मॉडल कार्गो हब का काम आज से शुरू हुआ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में शुक्रवार को देश के सबसे बड़े मल्टी मॉडल कार्गो हब की आधारशिला रखी गई। यह...
Discussion about this post