गाजियाबाद, ( करंट क्राइम)। कई बार कुछ प्रक्रिया ऐसी हो जाती हैं जो संयोगवश होती हैं या अकारण मगर उनकी चर्चाएं हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है आजकल गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सिटी जोन एरिया में। दरअसल सिटी जोन वर्तमान में तीन सर्किल वाला है। पहला सर्किल कवि नगर है जिसके अंतर्गत कविनगर और मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र आता है। तो दूसरा सर्किल नंदग्राम है, जिसमें नंदग्राम थाना और सिहानी गेट थाना आता है।
वहीं तीसरा सर्किल है कोतवाली सर्किल जिसमें घंटाघर कोतवाली और विजय नगर थानाक्षेत्र आते हैं। अब यहां के तीनों ही सर्किल में जो एसीपी स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नरेट वाले सिस्टम से जुड़े हैं उनके नाम अ अ अक्षर से शुरू होते हैं। जैसे कवि नगर सर्किल में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव हंै, जो कुछ ही दिन पूर्व फिरोजाबाद से आए थे और ट्रैफिक एसीपी रहने के बाद उन पर सीपी अजय मिश्रा द्वारा कवि नगर जैसे महत्वपूर्ण सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं नंदग्राम सर्किल की वर्तमान में एसीपी आलोक दुबे हैं। जिनका कुछ ही दिन पूर्व प्रमोशन हुआ है और वहां अभी एसीपी का दायित्व निभा रही हैं। उनके सर्किल में सिहानी गेट और नंदग्राम थाना आता है। महिला अधिकारी होने के बावजूद उनकी रिकॉर्ड बुक में एनकाउंटर से लेकर महिला सशक्तिकरण के कई महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कार्य ऐड हैं। वहीं कोतवाली की एसीपी अंशु जैन हैं जो घंटाघर कोतवाली और विजय नगर थाना क्षेत्र को संभाल रही हैं। वह यहां का सुपरविजन करती हैं और सिटी टीम में कवि नगर सर्किट और सिटी सर्किल के साथ ही पूर्व में इंदिरापुरम और साहिबाबाद में भी अपना सराहनीय कार्य करती रही हैं।
नदियापार में भी दोनों महिला अधिकारी कमा चुकी हैं नाम
गाजियाबाद पुलिस से जुड़ी दोनों ही महिला अधिकारी महिला सशक्तिरण से लेकर लॉ एड आॅर्डर वाला डंका पूर्व में ही बजा चुकी हैं। वहीं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पूर्व में अंशु जैन और आलोक दुबे नदियापार इलाके में क्षेत्राधिकारी का कार्यभार संभाल चुकी हैं। अंशु जैन जहां किसान आंदोलन के समय इंदिरापुरम की सीओ रही हैं, तो वहीं आलोक दुबे साहिबाबाद सर्किल में रह चुकी हैं। मुख्यमंत्री के कई वीवीआईपी कार्यक्रम कराने से लेकर किसान आंदोलन और अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालती रही हंै। दोनों महिला पुलिस अधिकारी गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट टीम का प्रमुख हिस्सा भी हैं।
महत्वपूर्ण सर्किल का प्रभार संभाल रहे हैं अभिषेक श्रीवास्तव
2016 बैच के पीपीएस अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव इससे पहले कई महत्वपूर्ण जनपदों में क्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। गाजियाबाद कमिश्नरेट में पहले वह एसीपी ट्रैफिक के पद पर थे, लेकिन बीते कुछ दिन पहले ही सीपी अजय मिश्रा ने उनको कवि नगर जैसे महत्वपूर्ण सर्किल का जिम्मा सौंपा है। जिम्मा संभालने के बाद उन्होंने बीते दिनों आरडीसी के एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई की थी जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही बेहर जनसुनवाई से लेकर शासन की मंशा के अनुरुप किए जाने वाले अभियानों में वह आगे रहते हैं। अपने सर्किल में पैदल गश्त व चेकिंग के अभियान की बेहतर ढंग से कमान भी संभालते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लेता था घूस: कर्मचारी दरखास्त
Ghaziabad: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने के मामले का मामूला जानकारी के रूप में सामने आया है।...
Discussion about this post