आपस में खूब हुई हॉट-टॉक, बचाव के बाद मामला हुआ शांत
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारी पिछले दस दिनों से हड़ताल पर हैं और बार की तरफ से सभी राजनैतिक दलों से हड़ताल का समर्थन मांगा गया है। इसी कड़ी में बुधवार को रालोद महानगर अध्यक्ष डाक्टर रेखा चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल तहसील परिसर पहुंचा और समर्थन दिया। समर्थन पत्र देने के दौरान हो रही फोटो ग्राफी के दौरान अग्रिम पंक्ति में आने के लिए दो रालोद नेताओं में आपसी भिंडत शुरू हो गई। आपसी भिडंत पहले धक्का मुक्की से शुरू हुई बाद में गाली गलौच का दौर शुरू हो गया। दो नेताओं के हुए इस विवाद में मौके पर मौजूद रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने आपसी समझौता कराया तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। बता दें कि बुधवार को रालोद महानगर अध्यक्ष डाक्टर रेखा चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल तहसील परिसर पहुंचा था। तहसील परिसर पहुंचने के दौरान रालोद नेताओं ने तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को अपना समर्थन पत्र दिया। समर्थन पत्र दिये जाने के दौरान रालोद के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बॉबी व रालोद नेता लोकेश चौधरी के बीच फोटो खिचाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद गाली गलौच व धक्का मुक्की में बदल गया। तहसील परिसर में हुए इस घटनाक्रम के बाद हड़ताल पर बैठे तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मौके पर रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को शांत कराया। वहीं रालोद में हुए इस घटनाक्रम के बाद दोनों नेताओं के व्यवाहर की चर्चाएं तहसील परिसर में रही।
रालोद में पहले भी हो चुके हैं विवाद
रालोद में यह पहला मौका नहीं है जब नेताओं के बीच आपसी विवाद सामने आया हो। इससे पहले भी एक प्रेसवार्ता के दौरान रालोद के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह बिड्डी व रालोद के पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। कहासुनी का वीड़ियों वायरल हुआ था और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोके पर मौजूद संगठन पदाधिकारियों को पदमुक्त कर दिया था। अब ये दूसरा मामला प्रकाश में आया है जब रालोद नेता भारी भीड़ के दौरान आपस में भिड़े हैं।
यातायात पुलिस ने काटा चालान, हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल के एक घटनाक्रम ने यातायात और धार्मिक शब्दों के चालान पर हो रहे विवाद को फिर...
Discussion about this post