लोनी विधायक ने डीएम को लिखे पत्र में कहा करा दें क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद
मैं कर रहा हूं निरीक्षण और यदि शांति हुई भंग तो जिम्मेदार होगा प्रशासन
यदि विधायक के निरीक्षण में खुली मिली मांस की दुकान तो प्रशासन होगा जिम्मेदार
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर अपने एलान को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अधिकारियों को साथ लेकर विकास कार्यों का निरीक्षण खुद करने की बात कही थी तो अब नवरात्र में विधान सभा क्षेत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर मांस की दुकाने स्वंय बंद कराने के लिए निकले। मंगलवार को विधायक ने कहा कि वह नवरात्रों के दृष्टिगत सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। डीएम गाजियाबाद को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जब वह लोनी मुख्य बाजार में पहुंचे तो एक मीट की दुकान खुली पाई गयी। जो बाद में दुकान बंद करके भाग गया। निवरात्री में चारों ओर लोनी में दुर्गा पूजा , रामलीला, जागरण आदि धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में लोनी क्षेत्र में मीट की दुकानों का खुला पाया जाना चिंता जनक है। व्रतियों के मंंदिर एवं धार्मिक अनुष्ठानों के आवागमन के मार्ग में मांस की दुकानों का खुला होना धार्मिक सोहार्द की दृष्टि से भी गलत है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में साफ कहा कि इस विषय का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए लोनी विधानसभा मेंं संचालित मांस की दुकानें कट्टीघरों को तत्काल बंद कराने का कष्ट करें। मैं स्वयं लोनी के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा हूं और इस दौरान शांति भंग होती है तो प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा।
कानून का पालन कराया जायेगा और करेंगे आवश्यक कार्रवाई : रितु सुहास
एडीएम प्रशासन तथा लोनी नगरपालिका परिषद की प्रभारी एवं अधिशासी अधिकारी रितु सुहास ने करंट क्राइम से बातचीत में कहा कि प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है और सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों से सख्ती से निपटना है। घटना का संज्ञान लिया जा रहा है और कानून का उल्लंघन करने वाले तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह लगातार क्षेत्र में गश्त करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिससे धार्मिक सौहार्द प्रभावित होता हो।
Discussion about this post