1188 बूथों पर होगा गाजियाबाद के 100 वार्डों और मेयर के लिए मतदान
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। निगम चुनाव की तैयारी पूरे जोरों पर है। चुनाव आयोग वाली तैयारी शुरू हो चुकी है और चुनाव लड़ने के योग वाली तैयारी राजनीतिक दलों की उम्मीदवार सूचि जारी होने के बाद पता चलेगी। गाजियाबाद में नगर निगम के 100 वार्ड हैं और यहां पर मेयर और पार्षदों के लिए चुनाव एक साथ ही होना है। जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार नगर निगम के 100 वार्डों के लिए चुनाव 1188 बूथों पर होगा। इन बूथों पर मतदान के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता सूचि को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। एक अक्टूबर से सभी बीएलओ अपने बूथों पर बैठना शुरू कर देंगे। मतदाता अपने अपने बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हैं। एक अक्टूबर से सभी बीएलओ अपने बूथों पर मिलेंगे। वहीं पांच से बीस अक्टूबर तक वोट बनाने का काम चलेगा। जिन भी लोगों के नाम किसी भी कारण से निगम वाली मतदाता सूचि में नहीं है तो वो लोग अपना नाम मतदाता सूचि में दर्ज करा सकते हैं। पांच से 20 अक्टूबर तक मतदाता सूचि अपडेट होगी और इसमें जिन लोगों के नाम सूचि में दर्ज नहीं हैं वो नाम दर्ज होंगे। इसके अलावा जो मतदाता अब बूथ पर निवास नहीं करते हैं तो उनके नाम सूचि से हटायें जायेंगे। यदि किसी मतदाता का पता बदला है तो उसका वोट भी नये पते पर दर्ज होगा।
मतदान जरूरी है इसे ना टालें और अपना वोट जरूर डालें
लोकतंत्र का महोत्सव यानी मतदान आ रहा है। अभी अधिसूचना जारी होनी बाकी है और चुनाव की तिथि घोषित होगी। लेकिन मतदान प्रतिशत तभी बढ़ता है जब मतदाताओं के नाम सूचि में दर्ज हों और मतदान वाले दिन मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। चुनाव विधानसभा को हो या निगम का हो ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा महोत्सव होता है। दैनिक करंट क्राइम सभी मतदाताओं से अपील करता है कि वह सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर इस बात को कन्फर्म करें कि उनका नाम मतदाता सूचि में दर्ज है और यदि ऐसा नहीं है तो वो अपना फार्म भरें और नाम दर्ज करायें। मतदान के दिन वोट डालने जरूर जायें। करंट क्राइम की ये अपील है कि वोट बनवायें, वोट डालने जरूर जायें और मतदान के दिन इस काम को ना टालें।