वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। एमएलसी दिनेश गोयल अब विकास वाली पारी विधान परिषद में भी खेल रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के मामलों को विधान परिषद में उठाया है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में एमएलसी दिनेश गोयल ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने हापुड़ जिले के पिलखुआ, धोलाना मार्ग से फरनेस रोड बम्बा सम्पर्क मार्ग के सड़क निर्माण की मांग की। वहीं एमएलसी दिनेश गोयल ने मोदीनगर की कृष्णानगर गली नम्बर 2 में चौधरी देवेन्द्र सिंह के मकान से राजेन्द्र के मकान तक तथा कृष्णा क्लीनिक के सामने वाली सड़क तक सीसी रोड के निर्माण का मुददा रखा। एमएलसी दिनेश गोयल ने विधान परिषद में देहात क्षेत्र के रोड मैप को दुरूस्त करने की मांग रखी है।
जनरल वीके सिंह से मुलाकात के बाद भगवा कमांडर का मिशन आशीर्वाद हुआ कम्प्लीट
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवागढ़ में उनके रिपीट होने के बाद से ही आॅपरेशन आर्शीवाद चल रहा था। भगवा कमांडर संजीव...
Discussion about this post