गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुधारने और चौराहों से लेकर मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम को दूर करने के लिए सीपी ने गाजियाबाद जिले के यातायात निरीक्षकों के साथ एक बैठक की। यह बैठक सीपी अजय मिश्रा द्वारा कैंप कार्यालय पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए की गई। इसमें यातायात निरीक्षक बीपी गुप्ता, संतोष चौहान, योगेश पंत, राजकुमार भारद्वाज, मनोज सिंह और अजय कुमार शामिल हुए। इसमें कुल 8 स्थानों से जाम को खत्म करने और वहां अतिक्रमण को खत्म कर मुख्य मार्गों से वाहनों का संचालन ठीक प्रकार से करने का निर्देश दिया गया है। आठ स्थानों में पुराना बस अड्डा, विजयनगर टी प्वाइंट, विजय नगर बायपास चौकी, मोहन नगर, लाल कुआं, नया बस अड्डा, छिजारसी सेक्टर-62 कट, राज चोपला मोदीनगर और लोनी तिराहा शामिल है। यह सभी पॉइंट वह हंै जहां जाम की समस्या रहती है और वाहन जाम में फंसने के बाद लंबी कतार लग जाती हैं।
शुरू किया गया यातायात कैप्सूल कोर्स
एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि जिले के लगभग 133 पुलिसकर्मियों को सुधार और अतिक्रमण जैसे कार्यक्रम में शामिल करते हुए एक सप्ताह का यातायात पुलिसकर्मियों के लिए यातायात कैप्सूल कोर्स 6 दिसंबर दिन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है जो 11 तारीख को समाप्त होगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को यातायात संचालित करने से लेकर अतिक्रमण हटाने और ठीक प्रकार से वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी है, इसके दिशा-निर्देश और मूल जानकारी दी जाएगी ताकि वह जनता से गलत व्यवहार ना करते हुए अपने कार्य को ठीक प्रकार से कर सकें।
यह दिया गया है निर्देश
(करंट क्राइम)। यातायात व्यवस्था को सुगम और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 68 मुख्य आरक्षी, 63 आरक्षी और कुल 24 सिविल पुलिस के आरक्षी को चौकी पुलिस इन क्षेत्रों में ड्यूटी दी गई है ताकि यह ठेली, रेहडी और दुकानों को हटवाएं। ई-रिक्शा, चौराहे पर गलत दिशा में नहीं आए और आॅटो स्टैंड पर ही आॅटो खड़े हों। नियम ना मानने वालों के वाहन सीज करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और ई- रिक्शा चालकों को पंजीकरण कराना होगा और बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को सीज किया जाएगा
Discussion about this post