कहा तन मन धन से हूं सांसद जनरल वीके सिंह के साथ, वो ही लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। दैनिक करंट क्राइम ने एमएलसी दिनेश गोयल के विकास पथ की भौगोलिक लोकेशन को भांपा था। और विधानपरिषद में इंटरलॉकिंग से लेकर सीसी रोड के पथ को जब देखा तो ये विकास वाला रथ तीन विधानसभाओं में घूम चुका था। उन्होंने साहिबाबाद में सीसी रोड के लिए विधान परिषद में प्रस्ताव रखा तो मुरादनगर और शहर विधानसभा के क्रॉसिंग क्षेत्र में भी उनकी निधि का रूख पथ के लिए ही था। राजनीति में कभी भी निधि और विधि किसी तिथि के हिसाब से नहीं बल्कि सियासत के तथ्य पर तय की जाती है। एमएलसी अगर अपनी निधि को तीन विधानसभाओं में लगा रहे हैं तो फिर बाकी की दो विधान सभाओं में भी पथ वाली निधि आते ही लोकसभा वाले रथ का सीन तय हो जाता है। दैनिक करंट क्राइम ने यहां तीनों विधानसभाओं में एमएलसी निधि से बनने वाले पथ का जिक्र किया था और ये कयास बताये थे कि अभी लग नहीं रहे लेकिन आने वाले समय में ये लोकसभा की दोवदारी के प्रयास हो सकते हैं। क्योंकि सिर्फ लोनी और धौलाना में विकास होते ही लोकसभा का तराना शुरू हो जाता। अब यहां पर ये भी फैक्ट है कि एमएलसी दिनेश गोयल सियासत के ज्यादा टैक्ट नहीं जानते हैं और जो उनके मन में होता है वो ही उनकी जुबान पर होता है। दैनिक करंट क्राइम में खबर प्रकाशित होने के बाद एलएलसी दिनेश गोयल का फोन दैनिक करंट क्राइम के पास आया और उन्होंने उसी बात को दोहराया जो साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रत्येक विधानसभा से वोट लेकर एमएलसी बना हूं तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं इनमें से किसी भी विधानसभा में रहने वाले सामान्य व्यक्ति के अनुरोध पर भी विकास करांऊ। इसलिए मैंने ऐसा किया है और जहां तक बात लोकसभा की दावेदारी की है तो मेरा मानना है कि यहां पर महाजनादेश हमारे लोक प्रिय सांसद जनरल वीके सिंह को मिला है। उन्होंने लोकसभा में रिकॉर्ड विकास कार्य कराये हैं। वह केवल लोकसभा नहीं बल्कि देश की शान हैं और उन्होंने विदेशों में भी देश का और गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। वह हमारे सांसद हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं तन मन धन से उनके साथ हंूं। जनरल वीके सिंह ही गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेगे इसमें कोई शक नहीं है। इतने लोकप्रिय सांसद और देश की शान जनरल वीके सिंह के सामने मैं लोकसभा की दावेदारी करूं ऐसा मुझे हक नहीं है। जनरल वीके सिंह हमारे लोकसभा सांसद हैं और वही लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लेता था घूस: कर्मचारी दरखास्त
Ghaziabad: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने के मामले का मामूला जानकारी के रूप में सामने आया है।...
Discussion about this post