बेस्ट वर्किंग से लेकर भ्रष्टाचार नियंत्रण का सीखेंगे गुर
पहले दिन हुआ परिचय व कार्य विभाजन
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश और देश के बेहतरीन आईएएस अधिकारियों में शामिल डीएम राकेश कुमार सिंह 6 प्रशिक्षु अधिकारियों को बेहतर नेतृत्व क्षमता, भ्रष्टाचार से बचने और नियंत्रण करने के साथ ही जनता की जनसुनवाई को बेहतर ढंग से करने और जनहित व शासन की मंशा के साथ विकास कार्य कैसे कराए जाते हैं इसका पाठ पढ़ाएंगे। इस पाठशाला में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आॅफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी के 75 वें आधारभूत प्रशिक्षण के लिए 6 प्रशिक्षु अधिकारी गाजियाबाद में आए रविवार को पहुंचे।
उन्होंने जिलाधिकारी के साथ एक बैठक की, कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों का फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम तय कर दिया गया है जो आगामी एक सप्ताह तक यहां तमाम बारीकियों को सीखेंगे।
प्रशिक्षु अधिकारियों को पहले दिन ग्राम अध्ययन के उद्देश्य व ग्राम आवंटित किए गए। जिसके अंतर्गत ग्राम भटजन पटौला को ग्राम अध्ययन हेतु आवंटित किया गया है।
इस दौरान प्रशिक्षण अधिकारी गांव में रहने के दौरान ग्रामीण जीवन, उनकी संस्कृति, विकास प्रक्रिया, ग्रामीण समुदायों द्वारा उनके दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत राज्य संस्था, गरीबी बेरोजगारी, कृषि और भूमि सुधार एवं ग्रामीण युवा और उनकी आशंकाएं जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।
सवालों के मिलेंगे उत्तर, सीखेंगे वर्किंग मैनेजमेंट
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर जानकारी प्राप्त कराई जाए। साथ ही विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाए। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएं। रविवार को हुए इस प्रशिक्षण कार्य की बैठक में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह छह प्रशिक्षु अधिकारी सीखेंगे डीएम आरके सिंह का वर्किंग स्टाइल
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अपनी बेहतर वर्किंग और तेज गति से जनसुनवाई करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही शासन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में भी उनका नाम चर्चाओं में रहता है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की पाठशाला में जो 6 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं। उसमें प्रशिक्षु अधिकारी गजानन बाले आईएएस, शुभम शुक्ला आईएएस, सैम वर्गीज आईपीएस, राहुल मिश्रा इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज, आयुष भदौरिया आईआरएस एवं आशीष इंडियन फॉरेन सर्विस डीएम आरके सिंह की एक सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग का हिस्सा बनेंगे।