लखनऊ में इंटरव्यू देने के बाद चर्चाएं हुई तेज
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। आईपीएस अभिषेक वर्मा के बाद राज्यपाल परिसहाय बनने के लिए जिले के एक और आईपीएस ने बीते दिनों लखनऊ में इंटरव्यू दिया है। चर्चा है कि जल्द ही वह राज्यपाल के विशेष विमान में सवार होने वाले हैं और उनकी आगे की जिम्मेदारी राज्यपाल के कार्यक्रमों की रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्तमान में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने बीते दिनों वहां जाने की प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू दिया है। वह वर्तमान में जिले में तैनात हैं और अपनी तेजतर्रार पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। उनको बेहतर अधिकारियों के बीच सेवा देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी व हर हालात में पुलिसिंग करने की भी ट्रैनिंग मिल चुकी है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इंटरव्यू होने के बाद उनको एडीसी टू- गवर्नर पद के लिए चुन लिया गया है या नहीं, पर चर्चाओं का बाजार बेहद तेजी से गर्म है। अगर उनका चयन हो जाता है तो वह आईपीएस और गाजियाबाद में एसपी सिटी रहे अभिषेक वर्मा के बाद जिले से परि सहाय राज्यपाल बनने वाले दूसरे आईपीएस अधिकारी होंगे।
क्या हंटरों के कार्यक्षेत्र में होगा बदलाव
भले अभी शासन से गाजियाबाद में किसी नए क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग नहीं की गई हो लेकिन चर्चा यह है कि अगर आईपीएस अधिकारी परिसहाय राज्यपाल बनते हैं तो जिले में दो सर्किल खाली हो सकते हैं। जिसके बाद जिले के क्षेत्राअधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव की संभावना है। वैसे अभी एक अंडर ट्रेनी सीओ हैं और कुछ सीओ को भी इधर से उधर भी किया जा सकता है। उधर अभी पुलिस मुख्यालय से कोई नई लिस्ट आने की संभावना कम ही जताई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र के सोनभद्र तबादला हो जाने के बाद इंदिरापुरम का सर्किल खाली चल रहा है। वहीं सीओ इंदिरापुरम का चार्ज स्वतंत्र सिंह सीओ साहिबाबाद देख रहे हैं।