अजितपाल त्यागी और अतुल गर्ग की विधानसभा में भी बनवा रहे हैं पक्की सड़क
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। एमएलसी दिनेश गोयल इन दिनों अपने शहर की लोकसभा की सभी विधानसभाओं में विकास वाले प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं। वो विधानसभा में एमएलसी निधि से सड़क बनवा रहे हैं। उन्होंने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की विधानसभा के इंदिरापुरम वार्ड 57 में सीसी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। साहिबाबाद विधानसभा के बाद अब एमएलसी दिनेश गोयल ने शहर विधायक अतुल गर्ग की विधानसभा में इंटरलॉकिंग सड़क तो अजितपाल त्यागी की मुरादनगर विधानसभा में कच्चे खडंजे को डामर रोड में बनाये जाने के लिए कहा है। सुनील शर्मा की विधानसभा के बाद अब एमएलसी दिनेश गोयल ने अतुल गर्ग और अजितपाल की विधानसभा में दस्तक दी है। दिनेश गोयल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं और सदन में माईक थाम रहे हैं और विधानसभाओं में वो सड़क बनवा रहे हैं। अब सवाल यही है कि सत्र तो विधानसभा वालों का भी चल रहा है और वो अपनी विधानसभा में क्यों आवाज नहीं उठा रहे हैं। विधायक वो हैं और विकास एमएलसी करा रहे हैं। चर्चा सियासी गलियारों में हैं कि आखिर वो कौन सा विकास है जो विधायक नहीं करवा पा रहे हैं और एमएलसी करवा रहे हैं। धीरे धीरे एमएलसी दिनेश गोयल लोकसभा वाले फ्रेम में आ रहे हैं।
मुरादनगर में गंगनहर के कच्चे खडंजे को सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव
मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजितपाल त्यागी हैं। लेकिन यहां खडंजे वाली विकास की फाईल एमएलसी दिनेश गोयल के पास पहुंची है। उन्होंने विधान परिषद में ये अवगत कराया कि 6 व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर उनसे अपील की है कि ग्राम शहजादपुर डिडौली पुल मुरादनगर में गंगनहर के कच्चे खडंजा नहर से शहजादपुर डिडौली मार्ग तक लगभग एक किलोमीटर का रास्ता कच्चा खडंजे का बना है। इसे डिडौली पुल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी दूरी एक किलोमीटर है और इस मार्ग को सीसी या डामर रोड बनाया जाये।
Discussion about this post