दो चरणों में हो सकते हैं निकाय चुनाव और पांच दिसम्बर को आ सकती है आरक्षण की सूची
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। निगम और निकाय चुनाव को लेकर जहां दावेदार इंतजार कर रहे हैं वहीं सरकार भी इन चुनावों को लेकर तैयारी कर चुकी है। निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी तक चुनाव कराने हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
लखनऊ सूत्र बता रहे हैं कि अधिसूचना से पहले दिसम्बर के पहले हफ्ते में आरक्षण के सस्पेंस से पर्दा हट जायेगा। पांच दिसम्बर को आरक्षण वाली सूची जारी हो सकती है। मुख्य सचिव के सामने निकाय और निगम के वार्ड चुनाव की सूची को लेकर आरक्षण का प्रजेंटेशन हो चुका है। अब मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन के बाद सूची जारी की जायेगी। लिहाजा इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि पांच दिसम्बर को वार्ड आरक्षण की सूची आ रही है और दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में निगम और निकाय चुनाव की रणभेरी बज जायेगी।
मेयर सीट होगी जनरल दस निगम वार्ड को लेकर हलचल
दिसम्बर महीने के शुरूआत में ही सीन क्लियर हो जायेगा। सूत्र बताते हैं कि निगम की मेयर सीट गाजियाबाद में जनरल पुरूष आरक्षित होने जा रही है और दस निगम वार्ड ऐसे हैं जो आरक्षण को लेकर हलचल मचाये हुए हैं।
Discussion about this post