गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश पुलिस की तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिंह चौहान जल्द ही लक्ष्मी चौहान द पावर आॅफ वूमेन बायोग्राफी में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। बुधवार को इंदिरापुरम के एक फार्म हाउस में इस बायोग्राफी का प्रमोशन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिला पुलिस अधिकारी लक्ष्मी चौहान पुलिस वर्दी में तेज तर्रार अंदाज में नजर आएंगी। इस बायोग्राफी में वह अपने बचपन से लेकर पुलिस की नौकरी में आने से पहले के संघर्ष और पुलिस की नौकरी ज्वाइन करने के बाद एनकाउंटर से लेकर मिसेज इंडिया और डॉक्टरेट की उपाधि पाने तक की भूमिका का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके द्वारा 2006 में इंदिरापुरम इलाके में हुई एक मुठभेड़ जिसमें उन्हें आउट आॅफ टर्न का पुरस्कार मिला था उसका भी रूपांतरण दशार्या जाएगा। लक्ष्मी चौहान ने किस तरीके से पुलिस की नौकरी करने के साथ-साथ मां, बेटी और बहन का रोल अदा किया यह भी उनकी बायोग्राफी का हिस्सा बनेगा। फिल्म के डायरेक्टर लखन चौधरी और प्रड्यूसर मोनिका शर्मा के साथ ही पूरी बायोग्राफी को विराट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड और लोकल इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे भी उनके साथ अदाकारी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बन रही बायोग्राफी ना सिर्फ महिलाओं को प्रेरणा देगी बल्कि यह केंद्र और राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास कल्याण मिशन का एक प्रमोशन भी है। उनकी इस नई उपलब्धि के लिए उन्हें पुलिस से लेकर समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने बधाई दी।