नोएडा : नोएडा में प्रॉपर्टी के नाम पर आये दिन फर्जीवाड़े होते रहते है। लेकिन अब इस हाईटेक शहर में आम जनता को ठगने के लिए हाईटेक तरीके भी इजाद किए जा रहे हैं। सर्वोत्तम वर्ल्ड नाम के प्रमोटर ने बड़ा घोटाला करने की योजना बना रखी थी। लेकिन यूपी रेरा ने उसे वक्त रहते उजागर कर दिया है।
प्रोमोटर ‘सर्वोत्तम वर्ल्ड’ (SARVOTTAM WORLD) ने ‘न्योडा’ (NEWOIDA) नाम की एक हाईटेक टाउनशिप में ‘मेगापोलिस और सर्वोत्तम मेगापोलिस’ नाम की रियल एस्टेट परियोजना लाने का ऐलान किया था। मार्केटिंग के लिए समाचार पत्रों, रेडियो और डिजिटल प्लेटफार्मों पर जबरदस्त एड भी किया जा रहा है। लेकिन, समय रहते ही यूपी रेरा ने प्रमोटर सर्वोत्तम वर्ल्ड की जालसाजी को पकड़ लिया है और बताया है की ये परियोजना फर्जी है।
इस खुलासे ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में बैठे इनवेस्टरों और मिडिल क्लास लोगो को इस हाईटेक जालसाजी में फंसने से बचा लिया। रेरा ने आम जनता और निवेशकों न सिर्फ आगाह किया है बल्कि अब प्रमोटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी भी की जाएगी। दूसरी ओर, सर्वोत्तम बिल्डर और अंसल बिल्डर की टाउनशिप के खिलाफ किसानों ने भी मोर्चा खोल दिया है। दोनों बिल्डर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टाउनशिप बना रहे हैं। किसानों ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ बोड़ाकी गांव में पंचायत की। इस पंचायत में रामगढ़, बील, दतावली, बोड़ाकी, कैमराला, डेरीन, भौगपुर और पल्ला समेत दर्जनों गांवों के किसान शामिल हुए।