राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अयोध्या राम मंदिर का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी और 15 से 24 जनवरी तक ‘अनुष्ठान’ होगा. पीएम मोदी उसी दिन ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे।
अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी देते हुए कहा, “15 से 24 जनवरी तक ‘अनुष्ठान’ होगा और इस दौरान ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी होगी…”
उन्होंने कहा “पीएम के आगमन का समय तय हो गया है। वह 22 जनवरी को आएंगे… 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी होगी… सभी को आने के लिए आमंत्रित किया गया है और उनका स्वागत है। ट्रस्ट प्रत्येक का स्वागत और सम्मान करेगा”।
मंदिर के निर्माण पर अब तक करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और अनुमान है कि परिसर के समग्र निर्माण पर करीब 1,700 करोड़ से 1,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मंदिर का निर्मित क्षेत्र 2.5 एकड़ है और अगर इसमें ‘परिक्रमा पथ’ भी शामिल कर लिया जाए तो परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग आठ एकड़ है। नब्बे कांस्य पैनल भगवान राम के जीवन और उनके द्वारा निभाए गए कर्तव्यों को दर्शाएंगे।
Discussion about this post