ओवेसी से लेकर आजम की पोस्ट पर दे रहे हैं पलट कर जवाब
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शहर विधायक अतुल गर्ग आमतौर पर सदन में विपक्ष के आरोपों पर मुखर होते हैं। वो मंचों पर अपने शब्द बाणों से सामने वाले को घायल कर देते हैं। शहर विधायक और पूर्व राज्यमंत्री अतुल गर्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से एक्टिव हैं और वो यहां पर अपनी पारी डिफेंसिव नहीं बल्कि आॅफेन्सिव अंदाज में खेल रहे हैं। कांवड़ यात्रियों को लेकर जब ओवेसी ने कहा कि हमारे मकान तोड़े जा रहे हैं और कांवड़ियों पर फूल बरसाये जा रहे हैं।
तब शहर विधायक अतुल गर्ग यहां आये और उन्होंने लिखा कि ना चाहते हुए भी मैं यह कहना और पूछना चाहता हूं कि जितने भी गुन्डे लफंगे माफिया हैं उनकी तुलना ओवेसी उन शिव भक्तों से कर रहे हैं जो नंगे पैर चलकर अपनी साधना पूरी कर रहे हैं। बड़े शर्म की बात है ओवेसी। ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक पहचान के लिए मादी और योगी के अलावा कोई और नजर नहीं आता है और अपनी पहचान बनाने के लिए ही वे हमेशा उनकी आलोचना करते रहते हैं। वहीं अतुल गर्ग आजम खां को लेकर भी सोशल मीडिया पर नजर आये। यहां एक अखबार की कटिंग का जिक्र था जिसमें आजम खान का तंज था कि मेरी मां को भी कब्र से बुला सकता है ईडी। तो यहां पर तंज के नहले पर अतुल गर्ग का तंज वाला दहला आया और उन्होंने लिखा कि आपने तो अपनी मां को ही याद किया है। योगी राज में तो लोगों को नानी भी याद आयी है। अतुल गर्ग का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। भाषा को मर्यादित रखते हुए अतुल गर्ग पलटवार कर रहे हैं। एक संदेश दे रहे हैं कि यदि तुम तंज में बात करोगे तो हम भी जवाब ऐसा देंगे कि काफी देर तक रंज में रहोगे।
Discussion about this post