साइंस स्ट्रीम के छात्र ओम अग्रवाल बने डीपीएस इंटरनेशल स्कूल टॉपर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शुक्रवार का दिन दैनिक करंट क्राइम के संपादक मनोज गुप्ता के लिए खास रहा। एक पिता के रूप में उन्हें पुत्र की सफलता ने खुशनुमा अहसास कराया। मनोज गुप्ता के सुपुत्र ओम अग्रवाल ने अपनी सफलता के सफर को जारी रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। डीपीएसजी इंटरनेशल स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र ओम अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में टॉप किया है। ओम अग्रवाल इससे पहले दसवीं कक्षा में भी 97.2 प्रतिशत अंक लेकर अपनी एकेडिमक प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है। ओम अग्रवाल की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं संपादक मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी अंकित अग्रवाल के लिए सबसे गौरवमयी क्षण वो था जब उन्हें उनके पुत्र ओम अग्रवाल की सफलता पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया गया।
अस्थाई एओए के खिलाफ घर खरीददारों ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी
Greater Noida West News : आम्रपाली गोल्फ हॉम्स और किंग्सवुड में कुछ दिनों के लिए अस्थाई एओए निश्चित किया गया...
Discussion about this post