शामली की दीया नामदेव ने दसवीं कक्षा में किया टॉप, गाजियाबाद की संस्कृति अग्रवाल ने किया जनपद टॉप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तान्या सिंह ने परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से चल रहा था। उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के कारण परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ी हुई थी। कोरोना संक्रमण के कारण देरी से हुई परीक्षा के परिणाम में उत्तर प्रदेश का जलवा रहा है। बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा तान्या सिंह टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, अमेटी स्कूल, नोएडा की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया है।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 500 अंकों की परीक्षा हुई। इसमें तान्या सिंह ने परफेक्ट 500 का स्कोर किया है। डीपीएस बुलंदशहर में भी खुशी का माहौल है। दूसरी तरफ, नोएडा सेक्टर 44 के अमिटी स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया है। युवाक्षी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इन सभी विषयों में 100 में 100 का स्कोर किया। छात्रा ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है। सीबीएसई रिजल्ट में डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं। वहीं दसवीं कक्षा के रिजल्ट में यूपी के शामली जिले की दीया नामदेव ने 10 वीं में पाए 500 में 500 नंबर हासिल कर टॉप किया। दीया मानती हैं उनकी उपलब्धि में शिक्षकों का अहम रोल रहा है। दीया की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक, स्टाफ, मैनेजमेंट सभी गदगद हैं। सीबीएसई ने आज जैसे ही दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी किया, दीया और उसके स्कूल के शिक्षकों की खुशी ठिकाना नहीं रहा। दीया ने 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीया अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्वयं की मेहनत व शिक्षकों के गाइडेंस को देती हैं। दीया का सपना आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना है। दीया की इस सफलता पर उनके क्लास टीचर कपिल गौड़ ने बताया, कि ‘दीया होनहार छात्रा है। उसे एनसीईआरटी का कोर्स अच्छी तरह से पढ़ाया गया है। हालांकि, उसने मेहनत भी खूब की थी। जब भी उसे होमवर्क दिया गया, उसने किया।’ दीया की इस कामयाबी से स्कूल प्रबंधन और स्टाफ काफी खुश हैं।
संस्कृति अग्रवाल ने किया गाजियाबाद टॉप
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में गाजियाबाद में टॉप करने वाली स्टूडेंट संस्कृति के घर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। संस्कृति जब अपने स्कूल में रिजल्ट लेने के लिए पहुंची तो वहां पर भी उनके साथी स्टूडेंट्स ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं। संस्कृति ने वह फामूर्ला भी बताया जिससे उन्होंने टॉप किया। इसी फामूर्ले पर वह कोरोना काल में भी पढ़ाई करती रही। गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की रहने वाली संस्कृति अग्रवाल मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल में पढ़ती हैं। आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन उनके साथ-साथ उनके पेरेंट्स और टीचर्स के अलावा साथी स्टूडेंट्स भी उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। संस्कृति ने टॉपर बेटी बनकर सब का नाम रोशन किया है। संस्कृति के माता-पिता टीचर हैं।