जिलाधिकारी को लिखा पत्र हम करेंगे सहयोग और कार्रवाई जरूरी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। 90 वर्षीय वृद्ध महिला गुलशन को कविनगर क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग ने बुरी तरह घायल कर दिया था। बुजुर्ग महिला को भाजपा कार्यकर्ता बीकेएस पाल ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। दैनिक करंट क्राइम ने 90 वर्षीय वृद्ध महिला की पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। महिला ने बताया था कि उसके पुत्र व पुत्रवधू उससे मारपीट करते है, शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने देते और उसे घर से निकाल दिया है।
दैनिक करंट क्राइम की इस खबर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग ने संज्ञान लिया और उन्होंने डीएम गाजियाबाद को पत्र लिखकर दैनिक करंट क्राइम का हवाला दिया और बताया कि महिला को परिजनों ने घर से निकाल दिया है और महिला को कुत्ते ने काट लिया है। महिला का उपचार जिला अस्पताल संजय नगर में चल रहा है। इस संबंध में यदि दवाईयों की कोई समस्या है तो मैंने सीएमओ गाजियाबाद से कहा है कि हम सहयोग करा देंगे। अतुल गर्ग ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि आपसे अपेक्षा है कि इस अमानवीय घटना में यदि वास्तव में परिवार के लोग दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। शहर विधायक अतुल गर्ग ने इस पत्र की प्रतिलिपि राज्य महिला आयोग में भी भेजी है।
Discussion about this post