दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर में संस्थापक मनोज गुप्ता ने खोला चौथा स्टोर
मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी व दीपक भाटी ने फीता काटकर किया स्टोर का विधिवत उद्घाटन
स्टोर की जिम्मेदारी संभालेंगे ओमैन ग्रुप के संजय पांडेय
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। ओमैन गु्रप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और निरंतर अपने नये नये प्रोडक्ट लेकर विश्व स्तरीय बाजार में अपनी साख को निरंतर बनाने का अथक प्रयास कर रहा है। प्रगति के इस पथ पर चलते हुए चंद दिनों में ही ओमैन ग्रुप के स्टोर की चैन में एक नये स्टोर का ओर इजाफा हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर में ओमैन गु्रप के चौथे स्टोर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। ओमैन गु्रप के नये स्टोर का उद्घाटन प्रमुख ज्योतिषाचार्य एवं वेदाचार्य लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एवं करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी ने फीता काटकर किया। स्टोर के उदघाटन के मौके पर दोनों मुख्य अतिथियों ने ओमैन के प्रोडक्ट आदि का विस्तार से अवलोकन किया। इस मौके पर ओमैन गु्रप के संस्थापक मनोज गुप्ता ने मौके पर उपस्थितजनों को ओमैन गु्रप के उत्पादों की गुणवता के बारे में विस्तार से बताया। श्री गुप्ता ने बताया कि ओमैन गु्रप हेल्थ को लेकर अपने नये नये उत्पाद लेकर आ रहा है जिसके बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहा है। ओमैन गु्रप के प्रोडक्ट की विश्वसनीयता ही गु्रप के उददेश्य को आगे बढ़ा रही है। हमारा प्रयास रहता है कि ओमैन का प्रत्येक प्रोडक्ट जनता के विश्वास पर खरा उतरता है।
ओमैन गु्रप के नये स्टोर का मंगलवार को दिल्ली बुराड़ी स्थित संतनगर में विधिवत उदघाटन किया गया। ओमैन गु्रप का यह नया स्टोर बुराडी के संतनगर स्थित 43 क्रॉस रोड प्रगति एन्कलेव स्ट्रीट नंबर तीन में खोला गया है। मंगलवार को स्टोर के उद्घाटन अवसर पर ओमैन गु्रप के संस्थापक मनोज गुप्ता, करंट क्राइम के वरिष्ठ संवाददाता अशोक शर्मा, राजन माहेश्वरी , स्टोर आॅर्नर संजय पांडे सहित अनेक ओमैन गु्रप से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर अशोक शर्मा ,संजीव कुमार, अशोक सूरी, किरण सूरी, आशू राणा, संजय पांडे, सूरज भान, सुनीता, सुमन जैन, सुनील जैन, पूनम , गीतेश , गीता शर्मा, तरुण शर्मा, लोकेश शर्मा ,सुंदर यादव, गौरव सकसेना, सुमीत पाल, अजय कुमार ,विजय कुमार, रवि कुमार, करण जीत सिंह, हरीश राजोरा, रेखा, इंदर जीत, मोहन लाल आजाद, डोरी लाल, राम कृपाल, सीमा, विजय पाल, संतोष गर्ग, रेणुका राजपुत, अविनास,सुमीत चौधरी,खुशी समेत अनेक आमैन गु्रप मैम्बर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विस्तृत फोटो अंतिम पृष्ठ पर