गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवान भोलेनाथ के भक्त गंगाजल लेकर धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से निकले कांवड़िया गंगा जल लेकर मेरठ-दिल्ली मार्ग पर आना शुरू हो गए हैं हालांकि पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 21 और 22 जुलाई से कांवड़ियों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी होगी और कांवड़ लेने जाने और लौटने वालों की संख्या में इजाफा देखा जाएगा। वहीं डाक कांवड़ उठाने वाले कांवड़ियां भी गुरुवार और शुक्रवार से ही भोले बाबा के दर के लिए अपनी रफ्तार बढ़ाएंगे। मेरठ रोड पर बने कांवड़ शिविरों और गंग नहर में कांवड़ मार्ग पर बने शिविरों में अब खानपान और जलपान की व्यवस्था होनी शुरू हो गई है। कांवड़ियों ने अब यहां दिन की गर्मी में थकान उतारने के लिए विश्राम भी करना शुरु कर दिया है।
गर्मी और धूप धीमी कर रही
है कांवड़ियों की रफ्तार
कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के कदम अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगे हैं लेकिन गर्मी और धूप उनके कदमों को धीमा कर दे रही है। फरीदाबाद से कांवड़ लेने के लिए निकले और हरिद्वार से जल लेकर लौटे मनोज ने बताया है कि इस बार बारिश नहीं हो रही है। जिसकी वजह से गर्मी और मौसम काफी परेशानियों बढ़ा रहा है, ऐसे में सफर तय करने में अधिक समय लग रहा है और थकान भी बढ़ रही है। वहीं खजूरी खास दिल्ली से कांवड़ लेने गए यस कुमार ने बताया है कि तीस साल पहले कांवड़ लेने गए थे तो प्रतिदिन लगभग 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय कर लेते थे, लेकिन इस बार अधिकतम 12 से 15 किलोमीटर ही कर पा रहे हैं, क्योंकि मौसम गर्म है और गर्मी की वजह से परेशानी अधिक हो रही है। वहीं दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले कांवड़िए अक्षय ने बताया है कि पिछली बार वह छह दिन में कांवड़ लेकर लौट आए थे लेकिन इस बार उनको अभी तीन दिन हो चुके हैं और वह मुरादनगर तक ही पहुंचे हैं। उनको दिल्ली पहुंचने में अभी दो से तीन दिन और लग जाएंगे अगर मौसम इसी प्रकार गर्म और धूप वाला रहा तो समय और भी बढ़ सकता है। वहीं दिल्ली नजफगढ़ से बीते कई सालों से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाली राधा ने बताया है कि इस बार भीड़ अधिक है और अभी कांविड़ये मुजफ्फरनगर से आगे कम ही पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ेगी और कांवड़ियों को रफ्तार भी बढ़ानी होगी।
वॉच टावर लगाने का
काम हुआ तेज
जिलेभर में लगने वाली लगभग 40 से ज्यादा वॉच टावर को उनके तय स्थान पर रख दिया गया है। जल्द ही यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 21 तारीख की दोपहर से कांवड़ यात्रा को लेकर विधिवत ड्यूटी और व्यवस्थाओं को शुरू कर दिया जाएगा। इस दिन से ही कांवड़ियों की संख्या बढ़ने का अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार से कांवड़ लाने और लेकर लौटने वालों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं इस शनिवार और रविवार को छुट्टी की वजह से भी बड़ी संख्या में भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए कूच करेंगे। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शिव भक्त शामिल रहेंगे जो डाक कांवड़ और वाहनों से भगवान भोले बाबा के लिए जलाभिषेक को गंगाजल लेकर जाने व लौटते की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
21 जुलाई से हल्के वाहनों
का डायवर्जन होगा लागू
एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि अप लेन में 15 की रात से 21 की सुबह तक चलेंगे। 21 से 27 जुलाई के बीच दिल्ली मेरठ रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। प्रतिबंधित अवधि में हल्के वाहन भी भारी वाहनों के निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे। मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़, लोनी की तरफ आने-जाने वाले वाहन 20 जुलाई की रात से नहीं चलेंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद जाना चाहते हैं उन्हें दुहाई की जगह डासना में उतरना होगा। चौधरी मोड़ से घटाघर की ओर जस्सीपुरा मोड़ तक व नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़ तक, गोशाला तिराहे, हापुड़ तिराहे से दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने पर और पटेलनगर फ्लाइओवर पर प्रतिबंध रहेगा। रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गंदा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए आगे भेजा जाएगा। एएलटी फ्लाईओवर सेक्टर-23, संजय-गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएसजी कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर से मेरठ रोड पर प्रतिबंध रहेगा। हापुड़ तिराहा से मेरठ तिराहा व मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुए एनएच-9 की तरफ जाएंगे। वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
मोहननगर से आने वाले वाहन वसुंधरा फ्लाईओवर से बुद्धचौक वसुंधरा, कनावनी व सीआइएसएफ से एनएच-9 भेजे जाएंगे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर चढ़ाव से दिल्ली की ओर वाहन जा सकते हैं। हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एनएच-9 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते हैं। एलिवेटेड मार्ग पर दोनों ओर वाहनों का आवागमन 20 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रहेगा।
कंट्रोल रूम में होगी पूरे जिले की मॉनिटरिंग
(करंट क्राइम)। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया है कि मेरठ रोड स्थित मुख्य कांवड़ कंट्रोल रूम में पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी की मॉनिटरिंग होगी। यहीं पर सभी अधिकारी प्रतिदिन मौजूद रहेंगे और सूचनाओं को निर्देशित करेंगे। यहां अधिकारियों के लिए बड़ा हॉलबनाया गया है, जिसको एयर कंडीशन किया जा रहा है। साथ ही यहां चार बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं जिसमें सभी जगहों के कांवड़ मार्ग को देखा जा सकेगा। साथ ही यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई है और कांवड़ सेवा के दौरान लोगों को प्राथमिक उपचार भी मिलता रहे इसके लिए कैंप लगा दिया गया है। साथ ही यहां अन्य व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। एडीएम सिटी विपिन कुमार ने बताया है कि 21 तारीख से कंट्रोल रूम पूरी तरह वर्किंग में आ जाएगा और 27 तारीख की सुबह तक यहां अलग-अलग विभागों और अधिकारियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि सभी व्यवस्थाओं को काम ड्यूटी में संचालित किया जा सके।
Discussion about this post