लोनी की सड़कों पर दिखा जनसैलाब, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी किया पैदल मार्च
गौरव शशि नारायण (करंट क्राइम)
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को लोनी इलाके में दिल्ली की सीमाओं से जैसे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले ने एंट्री ली तो पूरा माहौल बदला हुआ नजर आया। सड़क के दोनों ओर दूर तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लेकर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री तक नजर आए व पैदल मार्च किया। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों एक साथ कदमताल करते हुए नजर आए। दोनों लोगों और कार्यकर्ताओं का जगह-जगह अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तो वहीं उनमें जोश और ऊर्जा भरने का भी काम कर रहे थे। कभी प्रियंका महिलाओं की भीड़ की तरफ हाथ हिलाती थीं, तो कभी राहुल गांधी जोश के साथ नारे लगाने वालों की ओर नजर दौड़ाते थे। उनके सुरक्षा घेरे के आसपास लोगों का हुजूम नजर आ रहा था। वहीं जमीन से लेकर आसमान तक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग बता रहे थे कि कांग्रेस किस तरह सत्ता से दूर होने के बाद दोबारा से ऊर्जा से भरने के लिए सड़कों पर आई है। राहुल गांधी ने दिल्ली से लेकर लोनी इलाके में मंडोला तक लगभग 7 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा की। इस दौरान उनका जगह-जगह फूल माला, ढोल नगाड़े और उर्जा भर देने वाले डीजे गीत से स्वागत किया गया।
ठंड को राहुल गांधी ने टी-शर्ट से फिर किया बोल्ड
मंगलवार को राहुल गांधी जब लोनी इलाके में प्रवेश कर रहे थे तो उनका अंदाज पुराना था, वह 6 डिग्री टेंपरेचर को बोल्ड कर रहे थे। तो वहीं उनकी सफेद हाफ बाजू की टीशर्ट बता रही थी कि वह जोश में हैं और उनको ठंड नहीं लग रही है। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो गर्म दुपट्टे के साथ सूट पहने हुए थीं। राहुल गांधी सफेद टीशर्ट में दूर से ही नजर आ रहे थे। बता दें बीते दिनों उनका ड्रेसिंग अंदाज और सर्दी नहीं लगने के मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हुई थी।
कभी राहुल हिलाते थे हाथ, तो कभी मुस्कुरा कर चल पढ़ते थे साथ
राहुल गांधी लोनी इलाके में जब पैदल भारत जोड़ो यात्रा में सफर तय कर रहे थे, तो इस दौरान वे कभी लोगों के अभिवादन पर हाथ हिलाते थे, तो कभी मुस्कुरा कर सुरक्षा घेरे के भीतर तेज रफ्तार से चलना शुरू कर देते थे। कभी वह लोगों के उस जोश को निहारते थे ,जो उनको दूर तक नजर आ रहा था। इस दौरान राहुल गांधी की नजरें उन तमाम बैनर, पोस्टरों पर भी जा रही थीं जो उनके स्वागत के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर लगाए गए थे।
खोड़ा मांगे पानी की निकाली यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अलग-अलग रंग और आयोजन देखने को मिले। इस दौरान खोड़ा से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पीले कलर के मटके में पानी मांगे खोड़ा का संदेश लेकर यहां पहुंचे थे। उन्होंने यात्रा में मौजूद प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन और खोड़ा में पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।
Discussion about this post