नोएडा: नोएडा के मामूरा इलाके की एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक समुदाय के लोग बार बार दावा कर रहे है, शख्श को चूहे पर बाइक चढ़ा कर मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। नोएडा के सेक्टर 66 से सटे मामूरा में बिरयानी की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने सड़क पर पड़े चूहे को बाइक से कुचलकर मार डाला। ये घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी, इसकी ही क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने बताया की गिरफ़्तारी का चूहे को कुचलकर मारने की घटना से कोई लेना देना नहीं है, आरोपी को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है मामूरा की गली न. 5 में बिरयानी की दुकान चलने वाला व्यक्ति जो की सफ़ेद कुर्ता पयजामा और टोपी पहने हुए है, अपनी स्प्लेंडर बाइक से बार बार आगे पीछे कर के एक चूहे को कुचल रहा है।
वीडियो में जो आदमी दिख रहा है उसका नाम जैनलाउद्दीन है, जिसकी मामूरा में बिरयानी की दुकान है। नोएडा की फेज ३ थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर लोग इस गिरफ़्तारी को चूहे को कुचलने की घटना से जोड़ के देख रहे है, लेकिन पुलिस ने अपने बयान में साफ़ कर दिया है की ये गिरफ्तारी ग्राहकों से लड़ाई-झगडे को लेकर की गयी है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, “आज दिनांक 24/07/2023 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पाया गया कि जैनलाउद्दीन पुत्र मतलूब अहमद निवासी गली नंबर-5, मामूरा नोएडा, अपनी बिरयानी की दुकान पर ग्राहकों से पैसों को लेकर झगड़ा कर रहा था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जैनलाउद्दीन को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जैनलाउद्दीन और उत्तेजित होकर फसाद करने लगा। इस पर पुलिस द्वारा जैनलाउद्दीन को सीआरपीसी की धारार 454 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई है।”
पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है की उपरोक्त गिरफ़्तारी को चूहे के प्रकरण से जोड़ के देखा जा रहा है, चूहे से संवंधित वीडियो का इस गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है.